सागर:मोहन यादव सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी के परिजनों ने शानदार पहल की है. इसकी सराहना हो रही है. दरअसल, विधानसभा क्षेत्र जबेरा में मंत्री के परिजनों द्वारा 13 गांवों के करीब 500 बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा की फ्री में तैयारी कराई जा रही है. इसके लिए मंत्री के परिजनों द्वारा शासकीय शिक्षकों से आग्रह कर बच्चों की पढ़ाई में मदद ली जा रही है. मंत्री के परिजन बच्चों को तैयारी के लिए किताबें और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही हर हफ्ते नवोदय परीक्षा के पैटर्न पर इन बच्चों के टेस्ट भी लिए जा रहे हैं. मंत्री के परिजनों द्वारा तैयारी में मदद कर रहे शिक्षकों को अपने निवास पर आमंत्रित कर सम्मानित भी किया गया.
जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी
राज्यमंत्री और जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन में उनके परिजन विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को मुफ्त में नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करा रहे हैं. उनके छोटे भाई सत्येन्द्र सिंह लोधी और बहू मंजु लोधी की पहल पर गरीब और असमर्थ बच्चों के लिए ये प्रयास किया गया है. इसके तहत पिछले 4 माह से कोचिंग क्लास चलाई जा रही है. मंत्री के भाई और उनकी पत्नी गरीब बच्चों को मुफ्त में तैयारी के लिए किताबें और अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं.