मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फलों का बगीचा लगाने से होगी लपक कमाई, साल भर नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे - FRUIT GARDEN GIVE YEARLY PROFIT - FRUIT GARDEN GIVE YEARLY PROFIT

खेती को कमाई का धंधा बनाने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. ऐसे में यदि आप भी साल भर कमाई करना चाहते हैं तो बागवानी पर फोकस करना जरूरी है. आम,अमरूद और नींबू का बगीचा लगाने के लिए सरकार अनुदान दे रही है.

MANGO GUAVA LEMON GARDENING
आम,अमरूद और नींबू का लगाएं बगीचा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 5:36 PM IST

सागर।बरसात का सीजन शुरू होते ही खेती किसानी का काम बढ़ जाता है. वैसे तो खरीफ के सीजन में ज्यादातर किसान सोयाबीन,मक्का, उड़द की खेती करते हैं लेकिन जानकारों का कहना है कि खेती को कमाई का धंधा बनाने के लिए खेती के साथ बागवानी पर फोकस करना चाहिए. ऐसा करने से साल भर कमाई होती रहती है और महंगी खेती के लिए लागत मिलती रहती है. ऐसे में उद्यानिकी विभाग द्वारा बरसात का सीजन शुरू होते ही आम, अमरूद और नींबू का बगीचा लगाने के लिए अनुदान सहित तकनीकी सहायता और यहां तक की पौधे भी मुहैया कराए जाते हैं. 3 साल में बेहतर बगीचा बनकर तैयार हो जाता है और फसलों का सीजन ना होने के बावजूद किसान मोटी कमाई कर सकता है.

खेती के साथ लगाएं फलों का बगीचा (ETV Bharat)

आम,अमरूद और नींबू का लगाएं बगीचा

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारी पी डी चौबेबताते हैं कि "अगर किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी करना चाहता है तो बरसात का सीजन सबसे अच्छा समय होता है, जब आप एक बेहतर बगीचा तैयार करने के लिए पौधे लगा सकते हैं. यदि किसान भाई फलों वाले पौधे लगाना चाहते हैं तो उद्यानिकी विभाग आम, अमरूद और नींबू के लिए पौधे, तकनीकी सहायता और अनुदान उपलब्ध कराता है".

खेती के साथ लगाएं फलों का बगीचा (ETV Bharat)
फलों के बगीचे से साल भर मुनाफा (ETV Bharat)

उद्यानिकी विभाग की योजना

बगीचा लगाने के लिए किसान को सबसे पहले उद्यानिकी विभाग में आनलाइन पंजीयन कराना होगा. इसके बाद उसे सरकारी नर्सरी से पौधे मिलेंगे. योजना के तहत किसान को पहले साल में लागत का 60 प्रतिशत अनुदान, इसके बाद दूसरे और तीसरे साल में 20-20 प्रतिशत अनुदान मिलेगा.

फलों का बगीचा लगाने सरकार दे रही अनुदान (ETV Bharat)

सबसे पहले तैयार करना होंगे गड्ढे

योजना का लाभ लेने के लिए किसान को जून के महीने में बगीचे के लिए गड्ढे की तैयारी करना होगी. अगर आम की फसल लगाना है तो 3 गुणा 3 फीट का गड्ढा, अमरूद के लिए 2 गुणा 2 फीट और नींबू के लिए 2 गुणा 2 फीट का गड्ढा तैयार करना होगा. हर गड्ढे में 20 से 30 किलो गोबर की खाद और अगर दीमक लगी है तो दीमक के पावडर का उपयोग करके उन गड्ढो को जमीन से 6 इंच ऊपर तक भर देना है.

खेती के साथ बागवानी करने से साल भर कमाई (ETV Bharat)

दो बारिश के बाद करें प्लांटेशन

उद्यानिकी अधिकारी पी डी चौबेबताते हैं कि"गड्ढे तैयार होने के बाद जैसे ही बरसात का सिलसिला शुरू होता है तो एक या दो बरसात के बाद गड्ढो में भरी मिट्टी समतल हो जाती है. उसके बाद प्लांटेशन किया जाता है. पौधे हमेशा शाम के समय रोपित करें. उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में अच्छी किस्म के कलमी पौधे मिलते हैं. किसानों को मिलने वाले अनुदान में पौधे भी मिलेंगे और बची हुई राशि से किसान बागवानी के लिए जरूरी सामग्री खरीद सकते हैं इसलिए जो किसान बगीचा लगाने चाहते हैं, तो वो हमारे विकासखंड अधिकारी से मिलकर योजना का लाभ ले सकते हैं."

ये भी पढ़ें:

फूड प्रोसेसिंग से लाखों की हो रही कमाई, यूनिट शुरू करने सरकार दे रही 10 लाख तक की मदद, ये हैं शर्तें

नए स्टार्टअप से बदली रतलाम के दो युवा किसानों की किस्मत, केंचुए ने बनाया मालामाल हुए लखपति

सरकारी अनुदान से मिलेगी मदद

सरकारी योजना के तहत किसानों को न्यूनतम 0.250 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक बगीचा लगाने के लिए अनुदान मिलता है. अगर किसान अपने हिसाब से करना चाहता है तो वो चाहे कितना भी बड़ा बगीचा लगा सकता है लेकिन सरकारी अनुदान तय सीमा में ही मिलेगा. किसान उच्च घनत्व में पौधे लगाता है तो 555 से लेकर 11 सौ पौधे प्रत्येक हेक्टेयर में लगा सकते हैं. यदि सामान्य दूरी पर लगाना चाहता है तो आम के पौधे के बीच 30-30 फीट पौधे से पौधे की दूरी और कतार से कतार की दूरी होना चाहिए. अमरूद और नींबू के पौधे लगाना चाहते हैं, तो 6-6 मीटर की पौधे से पौधे की दूरी और कतार से कतार की दूरी होना चाहिए. सामान्य दूरी में आम के 100 पौधे और अमरूद और नींबू के 280 पौधे आते हैं.

Last Updated : Jun 26, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details