मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड में घरों में दुबके रहे लोग, बस स्टैण्ड पर जलकर खाक हो गई 7 दुकानें - SAGAR 7 SHOPS BURNT TO ASHES

सागर के गौरझामर में 7 दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं. माना जा रहा है कि ये आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है.

SAGAR 7 SHOPS BURNT TO ASHES
गौरझामर के न्यू बस स्टैंड पर लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

सागर: नेशनल हाइवे 44 पर बसे गौरझामर कस्बे में मंगलवार की देर रात आगजनी का बड़ा मामला सामने आया है. कस्बे के बस स्टैण्ड पर बनी 7 दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं. दरअसल, देर रात एक दुकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. आग ने एक के बाद एक 7 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची और तब तक दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है कि आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है.

7 दुकानों में लगी भीषण आग

गौरझामर में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भीषण आगजनी की घटना घट गई. दरअसल, नेशनल हाइवे 44 पर पड़ने वाले गौरझामर कस्बे के न्यू बस स्टैंड पर स्थित दुकानों में अचानक आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में आग ने सातों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान बस स्टैण्ड के रहने वाले कुछ लोगों को आगजनी का पता लगा, तो उन्होंने दुकानदारों के साथ पुलिस को सूचना दी.

आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक (ETV Bharat)

लाखों का सामान जलकर खाक

सूचना मिलते ही दुकानदार और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों की फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है.

7 दुकानों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

शार्ट सर्किट बताई जा रही है वजह

दुकानदार सौरभ पाटकारने बताया कि "करीब 2 से ढाई बजे के बीच हम लोगों को आगजनी की सूचना मिली थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ये घटना हुई होगी. तीन चार दुकानों का तो चार से पांच लाख तक का नुकसान हुआ है. कई दुकानदारों का तो नगद पैसा भी अंदर रखा था. वो भी इस घटना में जलकर खाक हो गया है."

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 7 दुकानें तो पूरी तरह से जल गयी हैं और इन दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. यहां पर जनरल स्टोर, दूध डेयरी, रेस्टोरेंट और दूसरी दुकानें थी, जिनका नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details