मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के इस शहर में बनेगा वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, मोहन सरकार के पास पहुंची फाइल - SAGAR AIRSTRIP CONVERT AIRPORT

जल्द ही सागर को एयरपोर्ट मिल जाएगा. इसकी कवायद के लिए जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट की जानकारी मोहन यादव सरकार को भेज दी है.

AIRPORT BUILT IN SAGAR DHANA
सागर में बनेगा वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 5:32 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 6:24 PM IST

सागर: रीवा और सतना के बाद एक और संभागीय मुख्यालय के सपनों को नई उड़ान मिल सकती है. दरअसल सागर में एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के विमानन विभाग ने 21 बिंदुओं पर जिला प्रशासन से जानकारी मांगी थी. जिसे जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर शासन को भेज दिया है.

फिलहाल सागर में रेहली मार्ग पर ढाना में एयरस्ट्रिप स्थित है. जहां एक निजी एविएशन स्कूल चलता है, जिसमें पायलट ट्रैनिंग करायी जाती है. एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट में विस्तारित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष मांग रखी थी. इसी कड़ी में ये कवायद चल रही है.

विमानन विभाग को भेजी गयी एयरपोर्ट की जानकारी (ETV Bharat)

विमानन विभाग ने मांगी ये जानकारी
सागर जिला प्रशासन द्वारा 21 बिंदुओं पर विमानन विभाग से मौजूदा एयरस्ट्रिप के बारे में तमाम जानकारी मांगी गयी है. जिसमें एयरस्ट्रिप के नाम, कहां स्थित है उस गांव या जगह का नाम, एयरस्ट्रिप के कस्टोडियन, जमीन के सर्वे, खसरा और रकबा की जानकारी, कुल उपलब्ध भूमि का विवरण लंबाई और चौड़ाई सहित, वर्तमान रनवे की लंबाई और चौड़ाई शामिल है.

इसके अलावा रनवे विस्तार के लिए उपलब्ध भूमि, हवाई पट्टी का प्रकार, हवाई पट्टी की स्थिति (क्या विमान या हैलीकाॅप्टर उतर सकते हैं), बाउंड्रीवाल की लंबाई चौड़ाई और वर्तमान स्थिति, हवाई पट्टी का इंफ्रास्ट्रक्चर (बिल्डिंग, रूम, उपकरण आदि), यदि एयरस्ट्रिप के रीकारपेटिंग और विस्तार का कार्य प्रस्तावित है.

वर्तमान में एयरस्ट्रिप की कुल भूमि, एयरस्ट्रिप पर निर्मित भवन और अन्य आधारभूत संरचना की जानकारी, एयरस्ट्रिप के बाहर स्थित अधोसंरचना की जानकारी (भवन, रेलवे लाइन, बिजली के खंभे, नगर एवं अन्य संरचनाएं), रनवे विस्तार के लिए उपलब्ध भूमि के अतिरिक्त अन्य उपलब्ध भूमि (वनभूमि, कृषिभूमि या निजी भूमि), रनवे विस्तार में कोई बाधा या रूकावट, पिछले नवीनीकरण या मरम्मत की जानकारी मांगी गई है.

विस्तारीकरण की उड़ान योजना की जानकारी, विस्तारीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध बजट या भुगतान, विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध बजट एवं भुगतान, विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण या भुगतान की जानकारी, वैमानिक गतिविधियों के लिए एयरस्ट्रिप संस्थाओं को वार्षिक भू भाटक की जानकारी, वर्तमान में एयरस्ट्रिप पर संचालित गतिविधियों की जानकारी, मानचित्र, फोटोग्राफ और वीडियो या अन्य कोई विवरण.

जिला प्रशासन ने किया सर्वे पूरा
एयरस्ट्रिप के एयरपोर्ट में उन्नयन के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में सर्वे कराया गया. जिसमें मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में एयरस्ट्रिप और वहां संचालित एविएशन अकादमी का कुल रकबा करीब 31 हेक्टेयर से अधिक है. एयरस्ट्रिप करीब ढाई किलोमीटर लंबी है. एयरपोर्ट के लिए करीब 90 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी. बाकी 42 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करना होगी. अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि, ''एयरपोर्ट की जमीन को लेकर जो जनकारियां मांगी गईं थी वह हमने विमानन विभाग को भेज दी हैं.''

2027 तक उपलब्ध है एयरस्ट्रिप की लीज
विमानन विभाग द्वारा जून 2024 में एयरस्ट्रिप की रिकार्पेटिंग और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 7.17 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है. जिसकी फिलहाल टैंडर प्रक्रिया चल रही है. एयरस्ट्रिप के पास रहली सागर मार्ग, बेबस नदी, बिजली के खंभे, एविएशन कंपनी का हैंगर, एटीसी और हाॅस्टल है. फिलहाल एविएशन अकादमी के पास इस एयरस्ट्रिप की लीज 2027 तक उपलब्ध है.

Last Updated : Jan 15, 2025, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details