मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में सीएम मोहन यादव का रोड शो, चिलचिलाती दोपहर में भी उमड़ी भीड़ - sagar Mohan Yadav road show - SAGAR MOHAN YADAV ROAD SHOW

सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में शहर में रोड शो निकाला गया. भरी दोपहरी में रोड शो में भीड़ उमड़ी.

Sagar CM Mohan Yadav road show
सागर में सीएम मोहन यादव का रोड शो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 5:38 PM IST

सागर में बीडेपी का रोड शो दोपहर में भी उमड़ी भीड़

सागर।बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का नामांकन करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सागर शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो किया, जिसमें भीड़ उमड़ी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया. नामांकन जमा करने के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.

भरी दोपहर में निकला बीजेपी का रोड शो

भाजपा की उम्मीदवार लता वानखेड़े के पक्ष में रोड शो और नामांकन दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार दोपहर 1 बजे सागर पहुंचे. सीएम ने मोती नगर के सरस्वती गार्डन से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो शुरू किया और शहर के बड़ा बाजार होते हुए तीन बत्ती पर रोड शो का समापन हुआ. रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. रोड शो के समापन के बाद मुख्यमंत्री सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां लता वानखेड़े ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

सागर भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने नामांकन दाखिल किया
सागर में बीजेपी के रोड शो में दिखा उत्साह

ये खबरें भी पढ़ें...

अनूपपुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने शहडोल सीट से भरा नामांकन

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार

बीते 28 साल से सागर सीट पर भाजपा का कब्जा

सागर लोकसभा सीट एक तरह से भाजपा का गढ़ मानी जाती है. 1996 से सागर संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा है. 2008 के परिसीमन के बाद पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट 2009 लोकसभा चुनाव से अनारक्षित हो गई है. इस बार भाजपा ने मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है. लता वानखेड़े की छवि संगठन के समर्पित कार्यकर्ता की है. उन्होंने महिला मोर्चा सहित संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई है. सागर सीट पर भाजपा एक बार फिर अपनी जीत तय मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details