सागर।बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का नामांकन करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सागर शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो किया, जिसमें भीड़ उमड़ी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया. नामांकन जमा करने के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.
भरी दोपहर में निकला बीजेपी का रोड शो
भाजपा की उम्मीदवार लता वानखेड़े के पक्ष में रोड शो और नामांकन दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार दोपहर 1 बजे सागर पहुंचे. सीएम ने मोती नगर के सरस्वती गार्डन से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो शुरू किया और शहर के बड़ा बाजार होते हुए तीन बत्ती पर रोड शो का समापन हुआ. रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. रोड शो के समापन के बाद मुख्यमंत्री सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां लता वानखेड़े ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |