ETV Bharat / state

बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल - BETUL ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. 30 बच्चों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

BETUL ROAD ACCIDENT
बैतूल में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:47 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 9:16 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के खेड़ी लकोर्ट और निमनवाड़ा गांव के बीच शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. शाम के वक्त बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

रोड हादसे में 15 बच्चे घायल

बैतूल जिला के साईंखेड़ा के निजी प्रगति स्कूल की बस जो 30 बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने जा रही थी. अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस दो बार पलटी खाते हुए अंत में सीधी हो गई. इस दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला.

बैतूल में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

स्कूल बस में सवार थे 30 बच्चे

घायल बच्चों ने बताया कि "बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे. चालक द्वारा बस से नियंत्रण खोने के कारण पलट गई." वहीं बच्चों ने ड्राइवर पर ड्रिंक करके बस चलाने का आरोप लगाया है. घायल बच्चों ने कहा कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था." बता दें जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला.

BETUL SCHOOL BUS OVERTURNED
स्कूल बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat)

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया

घटना के तुरंत बाद घायलों को मुलताई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचे. प्रशासन और पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के खेड़ी लकोर्ट और निमनवाड़ा गांव के बीच शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. शाम के वक्त बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

रोड हादसे में 15 बच्चे घायल

बैतूल जिला के साईंखेड़ा के निजी प्रगति स्कूल की बस जो 30 बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने जा रही थी. अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस दो बार पलटी खाते हुए अंत में सीधी हो गई. इस दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला.

बैतूल में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

स्कूल बस में सवार थे 30 बच्चे

घायल बच्चों ने बताया कि "बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे. चालक द्वारा बस से नियंत्रण खोने के कारण पलट गई." वहीं बच्चों ने ड्राइवर पर ड्रिंक करके बस चलाने का आरोप लगाया है. घायल बच्चों ने कहा कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था." बता दें जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला.

BETUL SCHOOL BUS OVERTURNED
स्कूल बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat)

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया

घटना के तुरंत बाद घायलों को मुलताई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचे. प्रशासन और पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

Last Updated : Jan 24, 2025, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.