सागर।भाग्योदय तीर्थ स्थल पर जैन समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. विवाद की शुरुआत जैन मुनि के आहारचार्य के दौरान उनके आहार को छू लेने को लेकर हुई. रविवार देर शाम दोनों पक्षों ने मोती नगर थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों की एमएलसी कराकर जांच शुरू कर दी है.
भाग्योदय तीर्थ में आहारचर्या के दौरान विवाद
दरअसल, सागर स्थित जैन तीर्थ भाग्योदय तीर्थ में इन दोनों चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान कई प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भाग्योदय तीर्थ में चल रहे विधान में आहार चर्या के दौरान रविवार को जैन समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों से महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे से मारपीट की. पिटाई में घायल ब्रह्मचारी दीदी ने बताया "महाराज जी जब आने वाले थे. इसी दौरान महराज को दिए जाने वाले आहार में विशाल जैन ने हाथ लगा रखा था, जब उन्हें हाथ हटाने को बोला तो विवाद हो गया."
ये खबरें भी पढ़ें... |