सिवान: बिहार के सिवान जिले की बेटी ने देश और राज्यवासियों का मान बढ़ाया है. सिवान की बेटी खुशी कुमारी ने भारत के लिए गोल्ड जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है. वहीं, बांग्लादेश से उनके वापस आने पर मैरवा के खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया है.
बांग्लादेश से भारत के लिए गोल्ड जीत कर लौटी सीवान की बेटी सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित:मिली जानकारी के अनुसास, एशियन फुटबॉल फेडरेशन द्वारा बंगलादेश के ढाका में सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित किया गया था. जहां भारत की अंडर 19 महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान बांग्लादेश के साथ सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था. इस दौरान भारत को विजेता घोषित किया गया.
मैरवा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत: वहीं, मैच में गुठनी निवासी सीताराम पासी और प्रभावती देवी की सबसे छोटी बेटी खुशी कुमारी के स्वर्ण पदक जीतने पर सभी के बीच उल्लास का माहौल है. ऐसे में खुशी के घर लौटने पर सिवान के खेल प्रेमियों ने मैरवा रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया. सभी का कहना है कि खुशी ने अपने जिले का नाम रौशन किया है.
सभी ने खुशी को शुभकामनाएं दी:बता दें कि खुशी कुमारी 11 फरवरी 2024 को आम्रपाली एक्सप्रेस से जैसे ही मैरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह मुख्य कोच संजय पाठक और मैरवा के खिलाड़ियों ने खुशी का फूल माला एवं ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा, समाजसेवी संध्या देवी, स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून, जुगनू कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने खुशी को शुभकामनाएं दी.
बांग्लादेश को हराकर विजेता बना भारत:विदित हो कि बंगलादेश के ढाका में 2 फरवरी से 8 फरवरी 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में नेपाल, बंगलादेश, भूटान की टीमों के साथ मुकाबला हुआ. जहां फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर विजेता बना.
"सिवान राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है." - संजय पाठक, निदेशक, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी
इसे भी पढ़े- सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम घोषित की