धनबाद: जिले के राम राज मंदिर चिटाही धाम के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन कथा वाचिका साध्वी सरस्वती शामिल हुईं. उन्होंने मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुईं. मंच पर सांसद ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी और विधायक शत्रुघ्न महतो ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.
सांसद ने साध्वी को श्रीराम मंदिर का मोमेंटो भी भेंट किया. मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. यह राम राज कार्यक्रम है. भगवान श्रीराम लला को स्थापित हुए एक वर्ष हो गया है. उससे भी पहले इस राम राज मंदिर की स्थापना हुई थी.
उन्होंने कहा कि जिस दिन लोकसभा में बसंती चोला पहनकर आएगी, भारत की हर गली वृंदावन बन जाएगी. उन्होंने कहा कि एक कुंभ प्रयाग में और एक चिटाही धाम में होता है. प्रयाग में 12 वर्ष बाद कुंभ होता है, लेकिन यहां हर वर्ष कुंभ होता है. साध्वी ने कहा कि जब एक ही सदन से लोकसभा और विधानसभा का रामराज्य का संदेश जाएगा तो झारखंड को रामराज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता.