झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चिटाही धाम के कथा सामारोह में शामिल हुई साध्वी सरस्वती, सुनाई भगवान राम की कथा - RAM KATHA IN DHANBAD

कथा वाचिका साध्वी सरस्वती ने धनबाद के चिटाही धाम में आयोजित वार्षिक महोत्सव में भाग लिया और लोगों को कथा सुनाई.

RAM KATHA ORGANIZED IN DHANBAD
कथा वाचिका साध्वी सरस्वती (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 1:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 4:16 PM IST

धनबाद: जिले के राम राज मंदिर चिटाही धाम के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन कथा वाचिका साध्वी सरस्वती शामिल हुईं. उन्होंने मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुईं. मंच पर सांसद ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी और विधायक शत्रुघ्न महतो ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.

सांसद ने साध्वी को श्रीराम मंदिर का मोमेंटो भी भेंट किया. मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. यह राम राज कार्यक्रम है. भगवान श्रीराम लला को स्थापित हुए एक वर्ष हो गया है. उससे भी पहले इस राम राज मंदिर की स्थापना हुई थी.

जानकारी देते कथा वाचिका साध्वी सरस्वती (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि जिस दिन लोकसभा में बसंती चोला पहनकर आएगी, भारत की हर गली वृंदावन बन जाएगी. उन्होंने कहा कि एक कुंभ प्रयाग में और एक चिटाही धाम में होता है. प्रयाग में 12 वर्ष बाद कुंभ होता है, लेकिन यहां हर वर्ष कुंभ होता है. साध्वी ने कहा कि जब एक ही सदन से लोकसभा और विधानसभा का रामराज्य का संदेश जाएगा तो झारखंड को रामराज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने मंच से हिंदुओं की एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता का विकास हिंदुओं से ही संभव है. भारत में हिंदू चिंतन, हिंदू दर्शन और हिंदू समाज को मानव समाज की आत्मा कहा गया है. उन्होंने कहा कि रामराज्य में छुआछूत की परंपरा नहीं थी. उन्होंने मंच से भगवान श्री राम के संपूर्ण जीवन का वर्णन किया, जिसमें शबरी के जूठे बेर खाने से लेकर केवट द्वारा श्री राम को नाव में बैठाने तक का वर्णन किया.

ये भी पढ़ें-आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पहुंचे धनबाद के चिटाही धाम, कहा- कुंभ से कम नहीं यह स्थान

रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में बांग्ला जात्रा का आयोजन, कोलकाता की बंधु मोहेल ओपेरा की टीम ने किया मंचन

धनबाद के चिटाही धाम का वार्षिक महोत्सव, कलश यात्रा में शामिल हुए ढुल्लू महतो, रंग-बिरंगी झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Feb 8, 2025, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details