उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, खून से लथपथ लाश मिली - BAREILLY NEWS

कुछ दिनों पहले ही मंदिर में आकर रहना शुरू किया था बाबा ने

बरेली में साधु की हत्या.
बरेली में साधु की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 3:18 PM IST

बरेली :फरीदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर में साधु की ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाबा कुछ दिन पहले ही काली मंदिर पर आया था. गुरुवार को उसकी खून से लथपथ लाश मिली.

बरेली में साधु की हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी में एक काली माता का मंदिर है और उस मंदिर में शिवचंद गिरी नाम के बाबा कुछ दिनों से रहते थे. शिवचंद गिरी की रात में अज्ञात हत्यारों ने ईंट-पत्थर और डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. लाश को मंदिर परिसर में ही फेंक दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह लोगों को तब लगी, जब गांव के लोग मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचे.

मंदिर परिसर में बाबा की निर्मम हत्या की जानकारी लगते ही फरीदपुर थाने की पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि काली माता मंदिर में रहने वाले बाबा शिवचंद गिरी की किसी ने हत्या कर दी है. मौके से ईंट और डंडे बरामद हुए हैं, जिसे प्रतीत होता है कि सिर पर वारकर हत्या की गई है. जानकारी में यह भी आया है शराब को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद बाबा मंदिर पर आ गए थे. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष से मारपीट; पिस्टल लहराते हुए हमलावर फरार, बरेली में भाजपा पार्षद पर हमला - MORADABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details