जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में यात्रा की सियासत जोरों पर है. उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत शनिवार को सभा की. उनकी आभार यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कटाक्ष करते हुए सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यात्रा से पहले सरकार को पानी बंटवारे को लेकर हुआ समझौता सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें आज तक पता नहीं कि क्या समझौता हुआ है और जितनी राजस्थान की उम्मीदें थीं, उतना पानी पीने, सिंचाई और इंडस्ट्रीज को मिलेगा की नहीं. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद किया जा रहा है.
धौलपुर में यात्रा का होगा भव्य स्वागत : दरअसल, सचिन पायलट ने रविवार को दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में आवाज बुलंद हो रही है. नौजवान-किसान और महिला, हर वर्ग जो आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है, उसकी आवाज राहुल गांधी बन रहे हैं. आज एक लंबे सफर के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी. धौलपुर में यात्रा का स्वागत होगा.
कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल :उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और हर वर्ग के लोग राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेंगे. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा. देश में जो आज दस साल की भाजपा की सरकार है. उसको भी यह यात्रा आत्मचिंतन करने पर मजबूर करने वाली है. राजस्थान में यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा. मध्यप्रदेश के बाद एक बार दुबारा यात्रा राजस्थान में आएगी.