जयपुर : शहर में हुए यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए और संसद में हुए हालिया घटनाक्रम को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताया. पायलट ने कहा कि राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर बीजेपी जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. उन्होंने संसद परिसर के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की.
पायलट ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद के अंदर सत्ताधारी दल के सांसदों ने ऐसा किया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में प्रवेश करने से रोका गया और उन पर झूठे केस दर्ज किए गए. यह बीजेपी की घबराहट को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. बीजेपी खुद को बचाने के लिए नाटक रच रही है.
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-गहलोत बोले- भाजपा बेशर्मी के साथ लगा रही राहुल गांधी पर आरोप, गांधी परिवार का अहिंसा में भरोसा
सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग :सचिन पायलट ने कहा कि संसद परिसर का एक-एक इंच वीडियो कैमरों में रिकॉर्ड होता है. अगर केंद्र सरकार के आरोप सही हैं, तो फुटेज जारी क्यों नहीं किए जा रहे ? उन्होंने इसे झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पुलिस में केस दर्ज कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. सचिन पायलट ने राजस्थान की बीजेपी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद चार लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन एक भी रोजगार नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हिंसा बढ़ गई है, बलात्कार और शोषण के मामलों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल अधिकारियों के दम पर शासन चला रही है और जनता इससे उब चुकी है.
डोटासरा ने साधा निशाना :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने युवाओं को नौकरी का झूठा वादा किया. किसान ठगा जा रहा है, उन्हें बिजली, यूरिया और बीज नहीं मिल रहे हैं. किसान सम्मान निधि और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और एससी-एसटी के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. डोटासरा ने प्रदेश में बीजेपी सरकार को "पोपा बाई का राज" करार दिया. उन्होंने अजमेर रोड पर हुए हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर समय रहते कट को बंद कर दिया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये और नौकरी दी जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-'माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह...BJP आंबेडकर विरोधी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे राहुल गांधी
गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों का खंडन :डोटासरा ने संसद में राहुल गांधी पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो गांधी परिवार अपने पिता और दादी की हत्या करने वालों को माफ कर सकता है, वह किसी को धक्का दे सकता है क्या ? उन्होंने केंद्र सरकार पर ध्यान भटकाने और अडानी मुद्दे से बचने के लिए यह साजिश रचने का आरोप लगाया. डोटासरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बीजेपी को दी गई सलाह का जिक्र करते हुए कहा कि भागवत भी समझ चुके हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश में नफरत फैलाकर शासन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस की सलाह भी बीजेपी नहीं मानेगी, तो उन्हें इसका पछतावा होगा.
युवाओं को टिकट देने की घोषणा :गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से घोषणा की कि कांग्रेस पंचायती राज चुनावों में 50% टिकट युवाओं को देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को विफल बताते हुए जनता से जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्चाई के साथ खड़ी है और हर मुद्दे पर सरकार को जवाबदेह ठहराएगी.