चित्तौड़गढ़ः जिले के बेगूं थाना पुलिस ने शनिवार तड़के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा सहित ट्रक पकड़ा है. ट्रक में इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ एवं वृत्ताधिकारी बेगू अजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी शिवलाल अपने थाने के पुलिस जाप्ता के साथ सर्कल गश्त कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिंगोली की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक तेजी से ट्रक को भगाते हुए कोटा की तरफ ले गया. इस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को लाडपुरा से पहले सरहद गोरला पर रोक लिया. इस बीच चालक रोड के किनारे ट्रक को छोड़कर अंधेरे में जंगल की तरफ भाग गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में ट्रक से पकड़ा 1.25 करोड़ का डोडा चूरा, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ब्रिक्स के बीच में 30 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मिले. इन कट्टों से कुल 627 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया. पुलिस ने डोडा चूरा और ब्रिक्स को जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 90 लाख रुपए है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.