सारणः MLCसच्चिदानंद राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराजगंज लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं. हालांकि उन्होंने पीछने हटने का भी प्लान बना रखा है. इसके लिए उन्होंने दोनों महागठबंधन के सामने बड़ी शर्त रखी है. उन्होंने कारण भी बताए कि आखिर निर्दलीय मैदान में क्यों उतरना पड़ा?
सच्चिदानंद राय लंबे समय से जन सुराज अभियान से जुड़े रहे हैं. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जन सुराज सच्चिदानंद राय का समर्थन नहीं कर रहा है. सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय उम्मीदवारी का कारण भी बताया. कहा कि काफी समय से दो बड़े गठबंधन के संपर्क में थे लेकिन किसी ने टिकट नहीं दिया और न ही बेहतर कैंडिडेट को मैदान में उतारा इसलिए वे निर्दलीय मैदान में उतरे हैं.
"मैं दोनों गठबंधन के संपर्क में था लेकिन मुझे कहीं से भी टिकट ऑफर नहीं हुआ. दोनों गठबंधन में बेहतर कैंडिडेट नहीं उतारा. इसलिए मजबूरन महाराजगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा. मैं महाराजगंज का रहने वाला हूं. यहां की जनता को बरगलाया फुसलाया जा रहा है. दो टर्म रह चुके सांसद सिग्रीवाल ने वहां के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है."-सच्चिदानंद राय, MLC
'मैं पीछे हट हट जाउंगा लेकिन..':MLCसच्चिदानंद राय ने बताया कि उन्हें मजबूरन चुनावी मैदान में उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों महागठबंधन बेहतर कैंडिडेट अभी भी मैदान में उतारती है तो मैं पीछे हट हट जाउंगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति काफी आश्वास्त हैं.