बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तो इसलिए महाराजगंज से निर्दलीय मैदान में उतरे सच्चिदानंद राय, पीछे हटने का भी प्लान लेकिन रखी ये शर्त - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sachchidanand Rai: इंजीनियर सच्चिदानंद राय महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए. हालांकि उन्होंने पीछे हटने के लिए दो महागठबंधन के सामने शर्त रखी है. पढ़ें पूरी खबर.

इंजीनियर सच्चिदानंद राय
इंजीनियर सच्चिदानंद राय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 9:00 AM IST

इंजीनियर सच्चिदानंद राय

सारणः MLCसच्चिदानंद राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराजगंज लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं. हालांकि उन्होंने पीछने हटने का भी प्लान बना रखा है. इसके लिए उन्होंने दोनों महागठबंधन के सामने बड़ी शर्त रखी है. उन्होंने कारण भी बताए कि आखिर निर्दलीय मैदान में क्यों उतरना पड़ा?

सच्चिदानंद राय लंबे समय से जन सुराज अभियान से जुड़े रहे हैं. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जन सुराज सच्चिदानंद राय का समर्थन नहीं कर रहा है. सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय उम्मीदवारी का कारण भी बताया. कहा कि काफी समय से दो बड़े गठबंधन के संपर्क में थे लेकिन किसी ने टिकट नहीं दिया और न ही बेहतर कैंडिडेट को मैदान में उतारा इसलिए वे निर्दलीय मैदान में उतरे हैं.

"मैं दोनों गठबंधन के संपर्क में था लेकिन मुझे कहीं से भी टिकट ऑफर नहीं हुआ. दोनों गठबंधन में बेहतर कैंडिडेट नहीं उतारा. इसलिए मजबूरन महाराजगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा. मैं महाराजगंज का रहने वाला हूं. यहां की जनता को बरगलाया फुसलाया जा रहा है. दो टर्म रह चुके सांसद सिग्रीवाल ने वहां के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है."-सच्चिदानंद राय, MLC

'मैं पीछे हट हट जाउंगा लेकिन..':MLCसच्चिदानंद राय ने बताया कि उन्हें मजबूरन चुनावी मैदान में उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों महागठबंधन बेहतर कैंडिडेट अभी भी मैदान में उतारती है तो मैं पीछे हट हट जाउंगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति काफी आश्वास्त हैं.

'सिग्रीवाल को हराने की तैयारी': महाराजगंज से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को हराने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि सिग्रीवाल को जरूर हराऊंगा. अभी तक मैं कोई भी चुनाव हारा नहीं हूं. क्या सच्चिदानंद राय सिग्रीवाल के लिए खतरे की घंटी साबित होंगे? इसपर उन्होंने कहा मैं पर्सनली किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन अगर महाराजगंज से मैं चुनाव लड़ूंगा तो जीत हमारी अवश्य होगी.

स्थानीय लोगों का चुनाव लड़ने का प्रेशरः उन्होंने दोनों गठबंधनों से कहा कि अगर वह वहां से अपना कैंडिडेट बदल देते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. मैं अभी भी चुनाव के रण से हट सकता हूं अगर कोई बढ़िया और स्थानीय उम्मीदवार आ जाता है. अभी कोई नॉमिनेशन नहीं किया है. कहा कि पिछली बार भी मुझे इसी तरह पहले फुसलाकर नामांकन करने से रोक दिया गया था. स्थानीय लोगों का मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है कि हम जरूर चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ेंः

महाराजगंज का चुनाव हुआ दिलचस्प, MLC सच्चिदानंद राय भी उतरे मैदान में, कहा- 'PK के साथ हूं और आगे भी रहूंगा' - lok sabha election 2024

क्या एक बार फिर लड़े बिना ही जीत जाएंगे प्रशांत किशोर, इस बार महाराजगंज पर बनायी रणनीति, BJP-RJD खेमे में टेंशन! - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details