मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रशियन पत्नी के एक वीडियो से मचा हड़कंप, PM मोदी से लेकर पुतिन का किया जिक्र - RUSSIAN WIFE ASK HELP FOR HUSBAND

रूस के NRI शख्स की पत्नी ने वीडियो जारी कर मदद मांगी है. रूसी एनआरआई ने कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी पर आरोप लगाए हैं.

RUSSIAN WIFE SEEK HELP VIDEO
रशियन पत्नी के एक वीडियो से मचा हड़कंप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 9:22 PM IST

इंदौर:रूस में रहने वाले एक एनआरआई शख्स गौरव अहलावत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. गौरव अहलावत के बाद उनकी रूसी पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इंदौर में रूसी एनआरआई ने फैक्ट्री पर कब्जे के साथ अपहरण मामले का आरोप मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक पर लगाया है. गौरव अहलावत का आरोप है कि एक महीने से वे तुलसी सिलावट समर्थक कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्हें 200 टुकड़ों में काटने की धमकी मिली है.

गौरव की रूसी पत्नी ने वीडियो जारी कर जताई चिंता

इस मामले में गौरव अहलावत की रूसी पत्नी काजिया ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. काजिया ने मास्को से वीडियो जारी कर अपनी समस्या बताई है. उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके पति गौरव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. काजिया ने बताया कि वे दो बच्चों के साथ मास्को में रह रही हैं. उनके पति गौरव को भारत आए 3 महीने हो चुके हैं. पति ने फोन पर बताया कि उसे 200 टुकड़ों में काटने की धमकी मिल रही है. काजिया ने कहा मुझे मेरे पति की चिंता हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि गौरव ने पीएम मोदी से मदद की अपील की है, अब वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मदद मांगने का मन बना रहे हैं.

गौरव की पत्नी ने जारी किया वीडियो (ETV Bharat)

गौरव अहलावत को टुकड़ों में काटने की मिली धमकी

गौरव अहलावत रूस के दूतावास के पत्र के साथ इंदौर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे थे. पीड़ित गौरव एहलावत ने बतायाकि मध्य प्रदेश मूल के निवासी होने के कारण उन्होंने 2016 में हरियाणा में आयोजित इन्वेस्टर समिट के माध्यम से इंदौर में कन्फेक्शनरी की यूनिट की शुरुआत करते हुए संजय जैसवानी के साथ मिलकर एक फैक्ट्री की शुरुआत की थी, लेकिन उनके रूस में रहने के कारण संजय जैसवानी ने फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया. उन्हें धोखाधड़ी करते हुए बाहर कर दिया गया. जब इस मामले में आपत्ति जताई गई, तो संजय जैसवानी के अलावा दिनेश मनवाणी, विजय जैसवानी हरीश समेत अन्य 11 लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने के बाद बंधक बनाकर 200 टुकड़ों करने की धमकी दी है.

इंदौर कन्फेक्शनरी कोरोबारी संजय जैसवानी पर आरोप

उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे वह छूटे तो अब उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने इस मामले की शिकायत 10 सितंबर को की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की. एक महीना बीत जाने पर उन्होंने रूस की एंबेसी को अपने साथ हुए अपराध की जानकारी दी. इसके बाद रूस एंबेसी ने इंदौर कलेक्टर के अलावा मध्य प्रदेश के डीजीपी और इंदौर आईजी को ईमेल के जरिए इस मामले में पीड़ित की मदद के निर्देश दिए हैं.'

गौरव अहलावत का आरोप (ETVBharat)

तुलसी सिलावट के समर्थक हैं संजय जैसवानी

गौरव का आरोप है कि आरोपी संजय जैसवानी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक हैं. जिसके कारण इंदौर पुलिस अब तक आरोपी और उसके परिजनों पर कार्रवाई करने से बच रही है. यही वजह है कि पीड़ित ने अब न्याय के लिए रूस दूतावास से मदद मांगी है. वहीं मामले में 'कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है उचित कार्रवाई करेंगे.'

यहां पढ़ें...

बिल्ली ने ठप कर दी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की उपचार व्यवस्था, ऐसे हुआ 'मौसी' का रेस्क्यू

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, महू जनपद पंचायत का अधिकारी रिश्वत लेते धराया

नेता प्रतिपक्ष सिंघार का मोहन यादव पर आरोप

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है. उमंग सिंघारने गौरव की पत्नी काजिया का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है. साथ ही लिखा है ' एनआरआई निवेशक को एमपी में धमकी मिल रही है. मास्को से उनकी पत्नी ने पीएम मोदी से मदद मांगी है. ये उसी गौरव अहलावत की पत्नी है, जिसे कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी ने 200 टुकड़े करने की धमकी दी! मास्को में रह रही गौरव की पत्नी ने पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम से मदद की गुहार लगाई!'

एमपी में कौन करेगा निवेश

इसके बाद उमंग सिंघार ने लिखा कि मोहन यादव अपनी पार्टी के नेताओं को कहिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की खिल्ली न उड़वाएं! संजय जैसवानी ने जो किया, वो किसी का संरक्षण पाकर ही किया है. वो कौन है, पता लगाइए! सीएम मध्य प्रदेश में निवेशकों को लुभाने के लिए नए-नए प्रलोभन दे रहे रहे हैं. दूसरी तरफ जो निवेशक एमपी आता है, उसके साथ ऐसी धोखाधड़ी भी होती है. ऐसी घटनाएं होती रही तो कौन प्रदेश में निवेश करने आएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details