भोपाल: रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लंबी दूरी की गाड़ियों को भी नैनी स्टेशन में हॉल्ट देने का निर्णय लिया है. इससे लोग आसानी से महाकुंभ मेले में पहुंच सकेंगे. अब तक इन गाड़ियों का प्रयागराज में हॉल्ट नहीं था. लेकिन महाकुंभ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सीमित समय के लिए 8 रेल गाड़ियों को दो-दो मिनट का हॉल्ट दिया है.
इन ट्रेनों का नैनी रेलवे स्टेशन में होगा स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 12.00 बजे आगमन और 12.02 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01.08 बजे आगमन और 01.10 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 21.38 बजे आगमन और 21.40 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 05.43 बजे आगमन और 05.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12669 पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01.03 बजे आगमन और 01.05 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04.48 बजे आगमन और 04.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 8 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04.13 बजे आगमन और 04.15 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01.58 बजे आगमन और 02.00 बजे प्रस्थान करेगी.
- कई ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले चेक कर लें
- मुंबई और अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन, कर लें फटाफट तैयारी, आसानी से मिलेगा टिकट
इन स्पेशल ट्रेनों से भी पहुंच सकेंगे महाकुंभ
रेलवे प्रशासन ने 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये गाड़ी भोपाल रेल मंडल के खिरकिया, हरदा, बनापुरा एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी. ये गाड़ी 9, 17, 22 और 25 जनवरी और फरवरी में 5, 22 और 26 तारीख को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 18, 23 और 26 जनवरी एवं 6, 23 और 27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा, 23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.