अशोकनगर: अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित अपनी ससुराल पहुंचे युवक ने खूनी खेल खेला. युवक मायके में रह रही गर्भवती पत्नी की हत्या करने के इरादे से पहुंचा था. युवक को जब अपनी पत्नी नहीं मिली तो उसने ससुराल के लोगों के साथ खूनी खेल खेला. इस दौरान युवक ने अपने 12 साल के साले को चाकू गोदकर मार डाला. इस दौरान युवक ने बुआ सास और चाचा ससुर पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग भी इकट्ठे हो गए. फिर दामाद बाबू की जमकर पिटाई हुई. आरोपी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
अपनी गर्भवती पत्नी थी युवक के निशाने पर
ये भयावह वारदात चंदेरी के वार्ड क्रमांक एक की है. यहां के निवासी राकेश रैकवार की बेटी की ससुराल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इकोदिया गांव में है. पति आनंद रैकवार आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. पति की मारपीट से बचने के लिए पत्नी अपने पिता के घर पर रह रही है. वह गर्भवती है. मंगलवार रात आनंद ससुराल में पहुंचा. ससुराल पहुंचकर उसने पत्नी के बारे में पूछा. इसी दौरान पत्नी डर के मारे छुप गई, जब वह ससुराल में अन्य लोगों से विवाद करने लगा तो झगड़ा बढ़ गया. इसी दौरान सास पास में रहने वाली अपनी ननद को बुलाकर लाई. बहस बढ़ने पर दामाद आनंद ने जेब से धारदार चाकू निकालकर हमले करने शुरू कर दिए.
बुआ सास पर चाकू लेकर टूट पड़ा
बुआ सास पर युवक ने चाकू से दनादन हमले शुरू कर दिए. अपनी मां पर जानलेवा हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 12 साल के बालक पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू बालक के सीने में लगा. इसी दौरान चाचा ससुर भी मौके पर पहुंचा तो उस पर चाकू से हमला किया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए. मोहल्ले वालों ने दामाद आनंद को पकड़कर काबू में किया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्त में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार
वहीं, घायल कलावती, चाचा ससुर रामस्वरूप और आरोपी आनंद का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तनाव की स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात है. एसडीओपी चंदेरी शैलेन्द्र शर्मा ने मौके का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आनंद पहले भी ससुराल आकर अपनी पत्नी से मारपीट कर चुका है. इस बार वह पत्नी की हत्या करने के इरादे से आया था.
- सांवेर में युवक ने किया प्यार का इजहार, इंकार करने पर युवती को मारा खंजर
- चाकूबाजी और डरा धमकाकर करता था हफ्ता वसूली, रतलाम पुलिस ने सिंघम बनकर सिखाया सबक
डेढ़ साल पहले आरोपी ने किया था प्रेमविवाह
बता दें कि आरोपी आनंद ने आनंद डेढ़ साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. पत्नी पिछले 3 माह से मायके में रह रही है. वहीं, चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने एम्बुलेंस के आने में देरी को देखते हुए गंभीर घायलों अपने सरकारी वाहन से अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी मनीष जादौन का कहना है "आरोपी जैसे ही अपनी पत्नी के घर पहुंचा तो वहां गालीगलौच करने लगा. इसके बाद उसने परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी अभी पुलिस अभिरक्षा में है."