ETV Bharat / state

नागिन की अधूरी प्रेम कहानी, आंखों के सामने नाग ने तोड़ा दम - SHIVPURI SNAKE UNIQUE VIDEO

शिवपुरी में नाग-नागिन का दर्द भरा वीडियो सामने आया है. जब नाग की मौत पर नागिन वहीं बैठी शोक मनाती रही.

SHIVPURI SNAKE UNIQUE VIDEO
नागिन की अधूरी प्रेम कहानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 7:43 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 10:36 PM IST

शिवपुरी: आपने अक्सर देखा होगा जब प्रेमी या प्रेमिका की मौत के बाद दूसरे पार्टनर की हालत खराब हो जाती है. अपने पार्टनर के जाने का गम उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. इस गम का नजारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित छतरी गांव में देखने मिला. जहां एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती नजर आई. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए.

बताया जा रहा है कि ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी. इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए. दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया.

नागिन की अधूरी प्रेम कहानी (ETV Bharat)

नागिन का शोक और सलमान का प्रयास

मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि घायल नागिन अपने साथी के शव को छोड़ने को तैयार नहीं थी. बड़ी मुश्किल से उन्होंने नागिन को वहां से हटाया और प्राथमिक उपचार किया. सलमान ने बताया कि नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

16 साल का साथ टूटा

सलमान पठान ने बताया कि "यह नाग-नागिन पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे. ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं. नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है. नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे अपने साथी की मौत का गहरा सदमा लगा है.

शिवपुरी: आपने अक्सर देखा होगा जब प्रेमी या प्रेमिका की मौत के बाद दूसरे पार्टनर की हालत खराब हो जाती है. अपने पार्टनर के जाने का गम उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. इस गम का नजारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित छतरी गांव में देखने मिला. जहां एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती नजर आई. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए.

बताया जा रहा है कि ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी. इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए. दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया.

नागिन की अधूरी प्रेम कहानी (ETV Bharat)

नागिन का शोक और सलमान का प्रयास

मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि घायल नागिन अपने साथी के शव को छोड़ने को तैयार नहीं थी. बड़ी मुश्किल से उन्होंने नागिन को वहां से हटाया और प्राथमिक उपचार किया. सलमान ने बताया कि नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

16 साल का साथ टूटा

सलमान पठान ने बताया कि "यह नाग-नागिन पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे. ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं. नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है. नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे अपने साथी की मौत का गहरा सदमा लगा है.

Last Updated : Jan 2, 2025, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.