कैमूर : भले ही लोकसभा चुनाव का रिजल्ट एनडीए के पक्ष में आया हो लेकिन कांग्रेस के चुनावी 'गारंटी कार्ड' से उड़ी अफवाह का असर इलेक्शन के बाद दिखाई दे रहा है. मामला कैमूर के भभुआ का है, जहां खाते में रुपए आने की अफवाह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सीएसपी सेंटर पहुंच गई. अचानक आई भीड़ की सूचना पर महनिया पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. ये सभी महिलाएं कांग्रेस के 8500 रुपए हर महीने गारंटी कार्ड वाले वादे और घर की वरिष्ठ महिला को खाते में 1 लाख रुपए का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाने पहुंचीं हुईं थीं.
कैमूर में 8500 लेने की उमड़ी भीड़ : दरअसल, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को पैसे दिए जाने के लुभावने वादे का असर चुनाव बीतने के बाद अब देखने को मिल रहा है, जिसका नतीजा भारी संख्या में महिलाएं कैमूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों से खाता खुलवाने के लिए मोहनिया पहुंची. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन महिलाओं के आने का सिलसिला जारी है. महिलाएं खाता खुलवाने के नाम पर अड़ी हुई हैं.
'गारंटी' वाले अफवाह से फजीहत : पूरे मामले परपार्षद प्रतिनिधि रविकांतने बताया कि ''लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में घर की वरिष्ठ महिलाओं को एक लाख दिए जाने के मामले को लेकर महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची हुई हैं. भीड़ देखकर मैंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है.''