रामगढ़ः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचकर अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. इस दौरान पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, भाभी सीता सोरेन सहित परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे. वहीं श्राद्ध कर्म में सीएम चंपाई, कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
भावुक नजर आये हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे थे. नेमरा पहुंचने के बाद परिजनों से मिलकर हेमंत सोरेन काफी भावुक नजर आये. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी.
श्राद्ध कर्म में परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन नए लुक में नजर आए. उनके दाढ़ी, मूंछ और बाल काफी बड़े थे. आज तक हेमंत सोरेन का यह लुक पहले कभी भी नहीं दिखा था. यदि इस लुक की तुलना पार्टी सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बीते दिनों की करें तो काफी कुछ मिलता है. श्राद्ध कर्म में हेमंत सोरेन बड़ी संजीदगी से सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर हुए श्राद्ध कर्म में शामिल
वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के चाचा के श्राद्ध कर्म में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे थे. उन्होंने मौके पर कहा कि हेमंत सोरेन के चाचा का जिस दिन निधन हुआ था, वह उस दिन नहीं पहुंच पाए थे. आज उनके श्राद्ध कर्म में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
गठबंधन में शामिल सभी नेता एक-दूसरे के सुख-दुख के साथीः राजेश ठाकुर
वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में इस परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. हम लोग गठबंधन में भी हैं और एक दूसरे के सुख-दुख के साथी भी हैं. आज हम सभी राजाराम सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
सामाजिक व्यवस्था के तहत बड़े भाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचा हूंः चंपाई सोरेन
वहीं हेमंत सोरेन के चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक व्यवस्था है. हम लोग बड़े भाई राजाराम सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं. आज हम लोग किसी दूसरे काम के सिलसिले में नहीं बात करेंगे. हम लोग एक सामाजिक व्यवस्था के तहत उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं.