झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में हेमंत सोरेन चाचा के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल, सीएम चंपाई समेत सत्तारूढ़ दलों के कई दिग्गज नेताओं ने दी राजाराम को श्रद्धांजलि - Hemant Soren In Ramgarh - HEMANT SOREN IN RAMGARH

CM Champai reached Ramgarh. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिवंगत चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कैबिनेट के कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल में शामिल कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. हेमंत सोरेन भी कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस कस्टडी में रामगढ़ के नेमरा पहुंचे थे.

Hemant Soren In Ramgarh
हेमंत सोरेन के चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल सीएम चंपाई सोरेन समेत कई नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 10:07 PM IST

चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल हेमंत सोरेन, सीएम चंपाई सोरेन समेत सत्तारूढ़ दलों के कई नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचकर अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. इस दौरान पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, भाभी सीता सोरेन सहित परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे. वहीं श्राद्ध कर्म में सीएम चंपाई, कई मंत्री और सत्तारूढ़ दल के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

भावुक नजर आये हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे थे. नेमरा पहुंचने के बाद परिजनों से मिलकर हेमंत सोरेन काफी भावुक नजर आये. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी.

श्राद्ध कर्म में परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन नए लुक में नजर आए. उनके दाढ़ी, मूंछ और बाल काफी बड़े थे. आज तक हेमंत सोरेन का यह लुक पहले कभी भी नहीं दिखा था. यदि इस लुक की तुलना पार्टी सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बीते दिनों की करें तो काफी कुछ मिलता है. श्राद्ध कर्म में हेमंत सोरेन बड़ी संजीदगी से सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर हुए श्राद्ध कर्म में शामिल

वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के चाचा के श्राद्ध कर्म में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे थे. उन्होंने मौके पर कहा कि हेमंत सोरेन के चाचा का जिस दिन निधन हुआ था, वह उस दिन नहीं पहुंच पाए थे. आज उनके श्राद्ध कर्म में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

गठबंधन में शामिल सभी नेता एक-दूसरे के सुख-दुख के साथीः राजेश ठाकुर

वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में इस परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. हम लोग गठबंधन में भी हैं और एक दूसरे के सुख-दुख के साथी भी हैं. आज हम सभी राजाराम सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

सामाजिक व्यवस्था के तहत बड़े भाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचा हूंः चंपाई सोरेन

वहीं हेमंत सोरेन के चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक व्यवस्था है. हम लोग बड़े भाई राजाराम सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं. आज हम लोग किसी दूसरे काम के सिलसिले में नहीं बात करेंगे. हम लोग एक सामाजिक व्यवस्था के तहत उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं.

पूरे इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

वहीं रामगढ़ के नेमरा में दिग्गज नेताओं के जुटान को लेकर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. श्राद्ध कर्म के सभी रीति-रिवाज पुलिस की निगरानी में पूरी हुई. वहीं पुलिस कस्टडी में नेमरा पहुंचे हेमंत सोरेन के साथ पुलिसकर्मी हर जगह नजर आए. सुरक्षा घेरे में उन्होंने श्राद्ध की सभी रीति-रिवाज पूरे किए.

पूर्व सीएम हेमंत के चाचा के श्राद्ध कर्म में ये भी हुए शामिल

मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बेबी महतो, महुआ मांझी, स्टीफन मरांडी, विकास मुंडा, नलिन सोरेन, बैजनाथ राम, मथुरा महतो, अनूप सिंह, धनबाद लोकसभा की प्रत्याशी अनुपमा सिंह, राजमहल लोकसभा सीट से प्रत्याशी विजय हांसदा आदि बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे..

हाईकोर्ट से श्राद्ध कर्म में शामिल होने की हेमंत को मिली थी अनुमति

आपको बता दें कि अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में प्रोविजनल बेल देने की याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका दायर हुई थी. कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए प्रोविजनल बेल देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें छह मई को अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में जाने की अनुमति प्रदान की थी.

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि श्राद्ध कर्म में शामिल होने के क्रम में हेमंत सोरेन न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही किसी तरह का राजनीतिक भाषण देंगे. वे पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे और श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद उन्हें जेल वापस ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे हेमंत सोरेन, परिजनों से मिलकर हुए भावुक - Hemant Soren In Ramgarh

पुलिस कस्टडी में चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए हेमंत सोरेन, नए लुक में आए नजर - Hemant Soren Came Out Of Jail

हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में होंगे शामिल, पुलिस कस्टडी में ही रहना होगा, प्रोविजनल बेल को हाईकोर्ट ने किया खारिज - Hemant Soren Interim Bail Plea

ABOUT THE AUTHOR

...view details