उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आनंद बोहरा ने की घर वापसी, महेंद्र भट्ट ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

Senior surgeon Dr Anand Bohra joins Uttarakhand BJP लोकसभा चुनाव हैं तो नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आनंद सिंह बोहरा फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 2017 में विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर डॉक्टर बोहरा बीजेपी से रूठ गए थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस में उनका राजनीतिक ग्राफ उस हिसाब से चढ़ नहीं पाया जैसा उन्होंने सोचा था. बीजेपी के दबदबे को देखते हुए डॉक्टर बोहरा फिर पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Senior surgeon Dr Anand Bohra
बीजेपी ज्वाइनिंग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 6:48 AM IST

रुद्रप्रयाग:लम्बे समय से लगाये जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद सिंह बोहरा ने भाजपा में आकर घर वापसी कर दी है. डाॅ बोहरा पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ ही भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहकर सेवाएं दे चुके हैं.

डॉक्टर बोहरा बीजेपी में शामिल:2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से वे नाराज हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कुछ समय से उनके पुनः भाजपा में घर वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर उन्होंने पूर्ण रूप विराम लगा दिया है. बुधवार को वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद सिंह बोहरा ने बीजेपी ज्वाइन करके कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया.

महेंद्र भट्ट ने डॉ बोहरा को दिलाई बीजेपी की सदस्यता:बुधवार को बोहरा नर्सिंग होम के वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद सिंह बोहरा का देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ. उनके पहुंचने पर स्वयं प्रदेश अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने आवास पर डाॅ आनंद सिंह बोहरा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. साथ ही उन्हें भाजपा पार्टी का पट्टा भी धारण करवाया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि डाॅ आनंद सिंह बोहरा गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग जनपद में वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. इनके पास रुद्रप्रयाग जिले के मरीजों के साथ ही चमोली, टिहरी, श्रीनगर के साथ अन्य जगहों से भी मरीज आते हैं. इनकी सेवाओं से गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल रहा है. डाॅ बोहरा पूर्व में भी पार्टी में रहकर भाजपा के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर चुके हैं. उनके पुनः घर वापसी से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि डाॅ बोहरा के भाजपा में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा सीट को फतह करने में पार्टी को आसानी होगी.

डॉ आनंद सिंह बोहरा ने क्या कहा: भाजपा की सदस्यता लेने के बाद डाॅ आनंद सिंह बोहरा ने कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है. पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर पुनः सदस्यता ली है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश व प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं, जिसका लाभ सभी देशवासियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सीट से भाजपा भारी बहुमत के साथ विजय प्राप्त करेगी. डाॅ बोहरा द्वारा घर वापसी करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, महामंत्री भारत भूषण भट्ट, अजय सेमवाल, सुरेन्द्र रावत, पार्वती गोस्वामी, सरस्वती त्रिवेदी, अमित प्रदाली, विकास डिमरी, भूपेन्द्र बिष्ट, दिगम्बर रमल्वाण, सुरेन्द्र जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ BJP में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिलाई सदस्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details