उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा : सीएम योगी के आदेश पर सहारनपुर की टीम पहुंची उत्तराखंड - rudraprayag road accident - RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को 14 तीर्थयात्रियों के सड़क हादसे में मारे जाने की सूचना है. सीएम योगी के आदेश पर सहारनपुर की एक टीम उत्तराखंड पहुंची है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 1:04 PM IST

लखनऊ: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें देर शाम तक 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिसमें उत्तर प्रदेश के भी यात्री शामिल हैं.पांच गंभीर रूप से घायल हैं तो सात सामान्य घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं. सहारनपुर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गई है.

सीएम योगी ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घायल यात्रियों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहने को कहा गया है और पल पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं.

गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रहे थे तीर्थयात्री
वाहन गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रहा था. इसमें कुल 26 लोग सवार थे. वाहन शनिवार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन हाईवे से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके चलते 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई. दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सात घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा अवगत कराया गया है कि गाड़ी का नंबर हरियाणा का था.

यूपी के इन यात्रियों की हादसे में हुई मौत
1- स्मृति त्रिपाठी
2- मोहिनी पांडे (प्रतापगढ़)
3- स्मृति शर्मा (सोनभद्र)
4- आकांक्षा (झांसी)

एयर लिफ्ट किये किए गए घायल
1- आदित्य (उत्तर प्रदेश)
2- छवि (झांसी, उत्तर प्रदेश)

जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग में भर्ती घायल
1- वन्दना शर्मा (जीबी नगर, उत्तर प्रदेश)
2- महिमा त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
3- कु. शुभम सिंह (जीबी नगर, उत्तर प्रदेश)
4- नमिता शर्मा (झांसी, उत्तर प्रदेश)
5- लक्ष्य अग्रवाल (मथुरा, उत्तर प्रदेश)

ये भी पढ़ेंःयूपी को मिल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, लुक और सुविधाएं देख भूल जाएंगे हवाई जहाज की यात्रा

Last Updated : Jun 16, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details