उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के केदारनाथ के लिए सीधी हेली सेवा, एक दिन में बाबा केदार के दर्शन कर लौट सकेंगे श्रद्धालु - Chardham Heli Service - CHARDHAM HELI SERVICE

Chardham Heli Service, Chardham Yatra 2024 कल से चारधाम का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में रुद्राक्ष एविएशन भी मैदान में उतर गया है. जिसके तहत देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए 20 सीटर हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगी. जिससे यात्री एक दिन में केदारनाथ के दर्शन कर वापस जौलीग्रांट लौट सकेंगे. जानिए क्या है खास पैकेज..

Rudraksha Aviation Pvt Ltd
रुद्राक्ष एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा (फोटो सोर्स- रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 9:44 PM IST

डोईवाला: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो रहा है. 10 मई यानी शुक्रवार को केदारनाथ धाम के साथ यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे. इसके साथ ही चारधाम के लिए हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी. जिसके तहत रुद्राक्ष एविएशन भी 10 मई से अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास से ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इस हेली सेवा के जरिए एक दिन में ही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर वापस लौट सकते हैं.

रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पीके छाबरी ने बताया कि 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन का 20 सीटर हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट हेलीपैड से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी. जिन्हें गुप्तकाशी में उतारा जाएगा. वहां से यात्री दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. इसी तरह से बाबा के दर्शन कर वापस आ सकें. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दोनों धामों की यात्रा भी यात्री कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि कंपनी इसके अलावा एक और पैकेज की तैयारी कर रही है. जिसमें यात्री एक रात दोनों धामों में रुक कर दर्शन कर सकेंगे. कल से यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में कल ही केदारनाथ धाम के दर्शन कर यात्री शाम को जौलीग्रांट वापस आ जाएंगे. उनका कहना है केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से उड़ान भरकर गुप्तकाशी लैंड करेगा. वहां से वापस जौलीग्रांट आएगा.

हेलीकॉप्टर के क्षमता के अनुसार 18 से 20 यात्री इसमें सफर कर सकते हैं. इसी तरह बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यह सेवा सीधे बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरेगी. ऐसे में एक यात्री से दोनों धामों के लिए कंपनी 1 लाख 11 हजार रुपए चार्ज करेगी. उनका कहना है कि उनका प्रयास है कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा आ रहे हैं, वो संयम के साथ दर्शन कर सकें. उनकी कंपनी की भी कोशिश रहेगी कि वो यात्रियों को अच्छी प्रकार से दर्शन करा सकें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details