डोईवाला: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो रहा है. 10 मई यानी शुक्रवार को केदारनाथ धाम के साथ यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे. इसके साथ ही चारधाम के लिए हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी. जिसके तहत रुद्राक्ष एविएशन भी 10 मई से अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास से ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इस हेली सेवा के जरिए एक दिन में ही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर वापस लौट सकते हैं.
रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पीके छाबरी ने बताया कि 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन का 20 सीटर हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट हेलीपैड से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी. जिन्हें गुप्तकाशी में उतारा जाएगा. वहां से यात्री दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. इसी तरह से बाबा के दर्शन कर वापस आ सकें. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दोनों धामों की यात्रा भी यात्री कर सकेंगे.