झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. नियुक्तियों में अनियमितताओं की जांच अभी पूरी नहीं हुई थी की अब राज्यपाल के हाव भाव और उनके बर्ताव को लेकर हाल ही में बीयू के एक शिक्षक और शिक्षिका के बीच हो रही मजाकिया बातचीत के ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसने बीयू प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इस पूरे मामले में कुलपति मुकेश पांडेय का कहना है कि, वे इस मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि मामला राजभवन तक भी पहुंच गया है.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का विवादों से नाता पुराना है, एक खत्म होता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है. इस बार यूनिवर्सिटी में एक ऑडियो बम ऐसा फूटा है कि जिसने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गलियारे में खलबली मचा दी है. ऑडियो में एक शिक्षिका अपने साथी शिक्षक से बातचीत कर रही हैं, बातचीत के दौरान वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलाधिपति पर टिप्पणी कर रही हैं. ऑडियो में शिक्षिका राज्यपाल के हाव भाव और उनके बर्ताव पर टिप्प्णी करते हुए मजाक कर रही हैं. इसके साथ ही राज्यपाल की टीम के सदस्यों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि जिस शिक्षिका की आवाज है उन्होंने राज्यपाल को बहुत करीब से देखा है.