उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्विद्यालय में कुछ हुआ ऐसा कांड... राजभवन ने तिरछी की आंखें, जानिए क्या है पूरा मामला - Bundelkhand University

बुंदेलखंड विश्विद्यालय की एक महिला प्रोफेसर ने राज्यपाल का मजाक उड़ाया. प्रोफेसर के ऑडियो वायरल होने के बाद से बीयू प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि यह मामला राजभवन तक भी पहुंच गया है.

बुंदेलखंड विश्विद्यालय में बवाल
बुंदेलखंड विश्विद्यालय में बवाल (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 5:02 PM IST

बीयू का बवाल पहुंचा राजभवन (video credits ETV BHARAT)

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. नियुक्तियों में अनियमितताओं की जांच अभी पूरी नहीं हुई थी की अब राज्यपाल के हाव भाव और उनके बर्ताव को लेकर हाल ही में बीयू के एक शिक्षक और शिक्षिका के बीच हो रही मजाकिया बातचीत के ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसने बीयू प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इस पूरे मामले में कुलपति मुकेश पांडेय का कहना है कि, वे इस मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि मामला राजभवन तक भी पहुंच गया है.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का विवादों से नाता पुराना है, एक खत्म होता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है. इस बार यूनिवर्सिटी में एक ऑडियो बम ऐसा फूटा है कि जिसने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गलियारे में खलबली मचा दी है. ऑडियो में एक शिक्षिका अपने साथी शिक्षक से बातचीत कर रही हैं, बातचीत के दौरान वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलाधिपति पर टिप्पणी कर रही हैं. ऑडियो में शिक्षिका राज्यपाल के हाव भाव और उनके बर्ताव पर टिप्प्णी करते हुए मजाक कर रही हैं. इसके साथ ही राज्यपाल की टीम के सदस्यों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि जिस शिक्षिका की आवाज है उन्होंने राज्यपाल को बहुत करीब से देखा है.

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक ऑडियो में जिस शिक्षिका की आवाज हैं वह एक प्रोफेसर हैं. कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं. विश्वविद्यालय की नैक टीम में भी शामिल रहीं हैं और एक पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली. सूत्रों की मानें तो ऑडियो में जिस दूसरे शिक्षक की आवाज है वह भी एक वरिष्ठ प्रोफेसर हैं. फिलहाल इस मामले की गूंज राज्यपाल भवन तक पहुंच चुकी है. मामला गंभीर होने के कारण सभी ने चुप्पी साध रखी है. मामले को लेकर फिलहाल जांच शुरु हो गई है

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड विवि में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच शुरू, भाजपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details