दुर्ग में धर्मांतरण पर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने शिकायत पर जांच की शुरू - Ruckus on conversion
conversion in Durg दुर्ग में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त बाद विवाद और हंगामा हुआ है. इस कंट्रोवर्सी के बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. दुर्ग पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
दुर्ग: दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच धर्मांतरण के मुद्दे पर बवाल हो गया.एक पक्ष ने दूसरे पर धर्मांतरण को लेकर आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगा दिया. उसके बाद एक धर्म विशेष के लोग पुलिस थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. विवाद की यह घटना मंगलवार रात की है.
लोगों ने थाने का किया घेराव: लोगों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का काम किया. धर्म विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और महिलाओं बच्चों से बदसलूकी का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे. दुर्ग पुलिस की समझाइश के बाद यह हंगामा शांत हुआ.
"मंगलवार रात को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में हमारे पास शिकायत आई है. जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी": अभिषेक झा, एएसपी
दुर्ग सेक्टर आठ में भी हुआ था विवाद: इससे पहले दुर्ग के सेक्टर आठ में रविवार को धर्मांतरण की शिकायत पर एक धर्म विशेष के लोगों ने हंगामा किया था. सेक्टर आठ के पार्क में धर्मांतरण की शिकायत पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और इस केस में अब भी जांच की जा रही है. कई बार दुर्ग में इस तरह की शिकायत हुई है. दुर्ग पुलिस की ओर से सभी केसों में जांच की जा रही है.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोप में मारपीट और बदसलूकी केस की जांच में दुर्ग पुलिस जुट गई है. पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.