ETV Bharat / state

मामा शिवराज सिंह चौहान का बड़ा वादा, छत्तीसगढ़ धान के साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि के साथ साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा दे रही है.

UNION AGRICULTURE MINISTER
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 8:24 PM IST

दुर्ग: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग जिले के खपरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मेले का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, योजनाओं और उपकरणों की जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा उपज ले सकें और उनकी आय भी बढ़े.किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. किसानों की मेहनत देश की रीढ़ है और उनकी समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

"छत्तीसगढ़ फलों और सब्जी का भी कटोरा बनेगा": छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा. केन्द्रीय मंत्री चौहान ने 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया.

"उद्यानिकी की फसलों को दें बढ़ावा": केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को समृद्ध बनाने, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और अनुदान के लिए 203 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द फसलों का उत्पादन करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की है.

कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना जरुरी है-शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री

सीएम साय ने भी किसानों के हित की बात की: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले साल 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती": किसान सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती हैं और नई कृषि तकनीकों को अपना रहे हैं.

किसानों को फसलों की अच्छा कीमत दिलाने के साथ ही उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं-रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

किसान सम्मेलन का आयोजन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा किया गया था. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल के साथ ही बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का पिटारा खुला, साल 2025 का कैलेंडर देखिए

CGPSC घोटाला मामले में दो और गिरफ्तार, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर अरेस्ट

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली

दुर्ग: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग जिले के खपरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मेले का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों, योजनाओं और उपकरणों की जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा उपज ले सकें और उनकी आय भी बढ़े.किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. किसानों की मेहनत देश की रीढ़ है और उनकी समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

"छत्तीसगढ़ फलों और सब्जी का भी कटोरा बनेगा": छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा. केन्द्रीय मंत्री चौहान ने 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया.

"उद्यानिकी की फसलों को दें बढ़ावा": केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को समृद्ध बनाने, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और अनुदान के लिए 203 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द फसलों का उत्पादन करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की है.

कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना जरुरी है-शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री

सीएम साय ने भी किसानों के हित की बात की: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले साल 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती": किसान सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती हैं और नई कृषि तकनीकों को अपना रहे हैं.

किसानों को फसलों की अच्छा कीमत दिलाने के साथ ही उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं-रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

किसान सम्मेलन का आयोजन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा किया गया था. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल के साथ ही बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का पिटारा खुला, साल 2025 का कैलेंडर देखिए

CGPSC घोटाला मामले में दो और गिरफ्तार, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर अरेस्ट

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.