धमतरी :छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा हाई है. कांग्रेस और भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस बीच राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मचा हुआ है. धमतरी के नगरी स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है.
पैसे लेकर टिकट देने का आरोप :धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है. कार्यालय से कुर्सी, पंखा समेत अन्य सामानों को बाहर निकालकर आग लगा दी. बताया गया कि बीजेपी कार्यकर्ता जिला पंचायत की टिकट वितरण से नाराज थे. उनका आरोप है कि पैसे लेकर टिकट का वितरण किया गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई.