धौलपुर : नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने नगर परिषद सभापति एवं पार्षदों को साथ लेकर सभागार में बैठक कराई. बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त पर विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. धौलपुर शहर में बरसात के इस सीजन में हालत बहुत ही दयनीय रहे हैं. एक दर्जन से अधिक कॉलोनी की सड़कें, गंदगी और जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं.
इस समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष समेत करीब एक दर्जन पार्षदों ने विरोध कर जिला कलेक्टर को दो दिन पूर्व ज्ञापन दिया था. जिला कलेक्टर ने गुरुवार शाम को नगर परिषद सभागार में पहुंचकर बैठक संपन्न कराई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि सीवरेज कार्य, जल भराव, सड़क, लाइट सहित दूसरी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों ने समस्या से अवगत कराया था. कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने विरोध किया. पार्षदों द्वारा कॉलोनी की बुनियादी समस्या को उठाया गया.