दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में ठेका कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. सेल और एनजेसीएस की बैठक में समझौता नहीं होने पर ठेका मजदूरों ने बवाल काटना शुरू कर दिया है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें उनकी मजदूरी के EWS का 1400 रुपये नहीं मिल रहा है. इस वजह से वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. मजदूरों ने भिलाई स्टील प्लांट के बाहर चौक को जाम कर दिया. मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन और ठेकेदारों के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी.
EWS का पैसा नहीं मिलने से मजदूर परेशान: प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनको EWS के तहत 1400 रुपये नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. मुर्गा चौक को सुबह से मजदूरों ने जाम कर दिया. संयुक्त यूनियन के बैनर तले ये सैकड़ों ठेका कर्मी बुधवार को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गए. मजदूरों का आरोप है कि आठ फरवरी 2024 से मजदूरों की राशि 1400 रुपये की गई थी. सेल के अन्य प्रतिष्ठानों में इस राशि का भुगतान मार्च से किया जा रहा है. जबकि भिलाई स्टील प्लांट में इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है.