ETV Bharat / state

मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान मामला, मातृशक्ति ने निकाली रैली, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - DISTURBANCE IN TEMPLE AARTI

बगीचा के मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले की गिरफ्तारी की मांग हिंदू संगठनों ने की है.

disturbance in temple aarti
मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान मामला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 23 hours ago

जशपुर : बगीचा के मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने का आरोप एक कांग्रेस नेता पर लगा था. जिसके विरोध में मातृ शक्ति ने प्रदर्शन किया. घटना के बाद से आंदोलन को लेकर चल रहे ढुलमुल रवैये से महिलाएं आक्रोशित हो गई. घटना के विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मामले की नए सिरे से जांच करते हुए, आरोपित नासिर खान को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है. मांग पूरी ना होने पर आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी आंदोलनकारियों ने दिया है.

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध : इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही इस घटना के विरोध में बगीचा पूरी तरह से बंद रहा है. यहां तक नगर में एक भी होटल और चाय ठेला भी नहीं खुला. बंद का आह्वान हिंदू संगठनों ने किया था. रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष बगीचा के हाई स्कूल मैंदान में जुटे थे. जयश्री राम और हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे के नारे के साथ दोपहर लगभग 2 बजे रैली शुरू हुई. पुलिस थाना,दुर्गा मंदिर होते हुए रैली बस स्टेण्ड पहुंच कर सभा में बदल गई.बस स्टेण्ड में आयोजित सभा में नारी शक्ति दुर्गा मंदिर में हुई घटना और इसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के लचर रवैये पर जमकर भड़की.

disturbance in temple aarti
आरोपी के खिलाफ एक्शन की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
disturbance in temple aarti
गिरफ्तारी की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरोपित नासिर अली खान ने दुर्गा मंदिर में चल रहे आरती और भक्ति संगीत पर आपत्ति थी. घटना दर्शाती है कि हिंदूओं की भावनाओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जिस बगीचा क्षेत्र में एक-दो मुस्लिम परिवार रहा करते थे,वहां आज पूरी की पूरी बस्ती बस गई है. ये कहां से आए हैं और इनका आधार कार्ड सहित दस्तावेज कैसे बन गया?इसकी जांच होनी चाहिए -प्रतिभा सिंह,खुड़िया रानी मातृशक्ति प्रमुख

मातृशक्ति ने निकाली रैली, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रतिभा सिंह ने आरोपित नासिर अली खान के पेट्रोल पंप सहित सभी चल-अचल संपत्ति की जांच करने की मांग भी की. वहीं जनजातिय सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने कहा कि हिंदू कभी किसी दूसरे धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता. लेकिन जब दूसरे धर्म वाले हमारे पूजा और आस्था को ठेस पहुंचाते हैं तो हमारे बीच में से ही कुछ लोग उन्हें संरक्षण देने का काम करते हैं.

हिंदू विरोधियों को संरक्षण देने वालों को पहचानने की जरूरत है. जब तक इस मामले में आरोपित नासिर अली खान को सजा नहीं हो जाती,आंदोलन चलता रहेगा- मधुसूदन भगत हिन्दू कार्यकर्ता

disturbance in temple aarti
पुलिस से दोबारा जांच करने की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मामले की नए सिरे से जांच : सभा समाप्त होने के बाद रैली में शामिल होने के लिए जुटी भीड़ बगीचा थाना पहुंची. यहां एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर दुर्गा मंदिर मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है. इसके साथ ज्ञापन में बाहर से आकर बगीचा और आसपास निवास कर रहे संदिग्ध लोगों की जांच कर बाहर निकालने की मांग की है.

जशपुर से कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नासीर अली पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप


छत्तीसगढ़ में रिश्तों का कत्ल, धमतरी में भाई निकला भाई का हत्यारा, जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा

गांजा तस्करी का बैकवर्ड लिंक, ओडिशा में जीपीएम पुलिस की दबिश

जशपुर : बगीचा के मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने का आरोप एक कांग्रेस नेता पर लगा था. जिसके विरोध में मातृ शक्ति ने प्रदर्शन किया. घटना के बाद से आंदोलन को लेकर चल रहे ढुलमुल रवैये से महिलाएं आक्रोशित हो गई. घटना के विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मामले की नए सिरे से जांच करते हुए, आरोपित नासिर खान को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है. मांग पूरी ना होने पर आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी आंदोलनकारियों ने दिया है.

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध : इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही इस घटना के विरोध में बगीचा पूरी तरह से बंद रहा है. यहां तक नगर में एक भी होटल और चाय ठेला भी नहीं खुला. बंद का आह्वान हिंदू संगठनों ने किया था. रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष बगीचा के हाई स्कूल मैंदान में जुटे थे. जयश्री राम और हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे के नारे के साथ दोपहर लगभग 2 बजे रैली शुरू हुई. पुलिस थाना,दुर्गा मंदिर होते हुए रैली बस स्टेण्ड पहुंच कर सभा में बदल गई.बस स्टेण्ड में आयोजित सभा में नारी शक्ति दुर्गा मंदिर में हुई घटना और इसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के लचर रवैये पर जमकर भड़की.

disturbance in temple aarti
आरोपी के खिलाफ एक्शन की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
disturbance in temple aarti
गिरफ्तारी की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरोपित नासिर अली खान ने दुर्गा मंदिर में चल रहे आरती और भक्ति संगीत पर आपत्ति थी. घटना दर्शाती है कि हिंदूओं की भावनाओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. जिस बगीचा क्षेत्र में एक-दो मुस्लिम परिवार रहा करते थे,वहां आज पूरी की पूरी बस्ती बस गई है. ये कहां से आए हैं और इनका आधार कार्ड सहित दस्तावेज कैसे बन गया?इसकी जांच होनी चाहिए -प्रतिभा सिंह,खुड़िया रानी मातृशक्ति प्रमुख

मातृशक्ति ने निकाली रैली, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रतिभा सिंह ने आरोपित नासिर अली खान के पेट्रोल पंप सहित सभी चल-अचल संपत्ति की जांच करने की मांग भी की. वहीं जनजातिय सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने कहा कि हिंदू कभी किसी दूसरे धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता. लेकिन जब दूसरे धर्म वाले हमारे पूजा और आस्था को ठेस पहुंचाते हैं तो हमारे बीच में से ही कुछ लोग उन्हें संरक्षण देने का काम करते हैं.

हिंदू विरोधियों को संरक्षण देने वालों को पहचानने की जरूरत है. जब तक इस मामले में आरोपित नासिर अली खान को सजा नहीं हो जाती,आंदोलन चलता रहेगा- मधुसूदन भगत हिन्दू कार्यकर्ता

disturbance in temple aarti
पुलिस से दोबारा जांच करने की मांग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मामले की नए सिरे से जांच : सभा समाप्त होने के बाद रैली में शामिल होने के लिए जुटी भीड़ बगीचा थाना पहुंची. यहां एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर दुर्गा मंदिर मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है. इसके साथ ज्ञापन में बाहर से आकर बगीचा और आसपास निवास कर रहे संदिग्ध लोगों की जांच कर बाहर निकालने की मांग की है.

जशपुर से कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नासीर अली पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप


छत्तीसगढ़ में रिश्तों का कत्ल, धमतरी में भाई निकला भाई का हत्यारा, जशपुर में पिता बना बेटे का हत्यारा

गांजा तस्करी का बैकवर्ड लिंक, ओडिशा में जीपीएम पुलिस की दबिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.