बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार रात को बोलेरो सवार बदमाश ने शहर के सिणधरी सर्किल के पास जमकर उत्पात मचाया. बदमाश ने एक युवक को जान से मारने का प्रयास करते हुए बोलेरो गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारते हुए सड़क पर खड़े कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
पुलिस ने मुख्य आरोपी देवाराम को दस्तयाब कर लिया है. वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है. फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है. घटना प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. : रमेश कुमार शर्मा, बाड़मेर उपाधीक्षक