बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हंगामा : जीटी रोड किया जाम, समय से पहले गेट बंद करने का आरोप - constable recruitment exam - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

सासाराम में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज में देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे कई अभ्यर्थियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया. ऐसे करीब 15 से 20 अभ्यर्थी थे. बाद में इन अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. सासाराम के पुरानी जीटी रोड को जाम करने की कोशिश की. इस दौरान आवागमन बाधित रहा. पढ़ें, विस्तार से.

सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हंगामा.
रोहतास में हंगामा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 8:28 PM IST

सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हंगामा. (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के एक केंद्र पर कथित रूप से कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके बाद परीक्षार्थी भड़क गए. इन्होंने पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया, जिससे कुछ देर तक आवाजाही बाधित रहा. डीएम आवास के पास भी वे लोग सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

क्या है मामला: हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 10 बजकर 30 मिनट तक वे लोग सासाराम के सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. वो लाइन में खड़े थे, लेकिन उन लोगों को एंट्री नहीं दी गई. जिसके बाद वे लोग सदर एसडीओ, स्थानीय थाना, समाहरणालय तथा कई जगह चक्कर लगाए. लेकिन रविवार के कारण कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ. इनमें से कई परीक्षार्थी बिहार से बाहर के भी थे.

दूसरे चरण की थी परीक्षाः केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से ली जा रही है. 28 अगस्त तक 6 चरणों में आयोजित की जाएगी. 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त और 28 अगस्त को परीक्षा होगी. परीक्षा 38 जिला मुख्यालय में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 17, 87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्षद, पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारी की है.

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब यह परीक्षा फिर से ली जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details