गुरुग्राम :बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जमकर बवाल हुआ है. शराब पीकर कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की जिसके बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
म्यूज़िक कॉन्सर्ट में बवाल :पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों से हाथापाई तक की गई और पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई. मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिसकर्मियों से हाथापाई :अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में उस वक़्त हंगामा हो गया, जब नशे में धुत्त होकर 4 युवकों ने एक्जिट प्वाइंट पर एंट्री करने की ज़िद की और लाख मनाने के बावजूद वे अपनी जिद पर अड़े रहे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को काफी ज्यादा समझाने की कोशिश तक की लेकिन चारों बुरी तरह से नशे में थे और उन्होंने मौके पर ही पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. इस हाथापाई के दौरान जब इंस्पेक्टर ने युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने समझने के बजाय उनसे ही मारपीट शुरू कर दी और पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी और कंधों पर मौजूद सितारों तक को फाड़ डाला. इसके बाद मामले को बढ़ता देख मौके पर एडिशनल पुलिस बल बुलाया गया और फिर चारों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया.