ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी, घर घुसकर व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर, चंडीगढ़ रेफर - FIRING ON LADWA FARMER LEADER

कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यक्ति के घर में गुसकर गोली मार दी. व्यक्ति की हालत गंभीर है.

Firing on Ladwa Farmer Leader in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 10:58 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. घायल व्यक्ति को आनन फानन में अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देख उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल जयप्रकाश किसान यूनियन के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं.

घर घुसकर युवक को मारी गोली: दरअसल, ये पूरा मामला कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे का है. यहां सोमवार सुबह दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर घुसकर गोलियां चला दी. बदमाशों ने व्यक्ति की छाती पर दो गोलियां चलाई. घटना सुबह करीब 7 की है. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. हालांकि उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

परिवारवालों से पूछताछ कर रही पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही लाडवा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सीआईए टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, ताकि उनकी पहचान करके गिरफ्तारी की जा सके.घायल व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर रही है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी.

बदमाशों ने चेहरे पर बांध रखा था कपड़ा: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाडवा के बदरपुर गांव सोमवार सुबह दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. वह जयप्रकाश के घर पर उनका दरवाजा खटखटाए. जैसे ही जयप्रकाश दरवाजा खोले, एक बाइक सवार बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें जयप्रकाश की छाती पर दो गोलियां लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बदमाशों ने गोलियां क्यों चलाई.

ये भी पढ़ें:

कुरुक्षेत्र: जिले में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. घायल व्यक्ति को आनन फानन में अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देख उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल जयप्रकाश किसान यूनियन के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं.

घर घुसकर युवक को मारी गोली: दरअसल, ये पूरा मामला कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे का है. यहां सोमवार सुबह दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर घुसकर गोलियां चला दी. बदमाशों ने व्यक्ति की छाती पर दो गोलियां चलाई. घटना सुबह करीब 7 की है. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. हालांकि उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

परिवारवालों से पूछताछ कर रही पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही लाडवा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सीआईए टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, ताकि उनकी पहचान करके गिरफ्तारी की जा सके.घायल व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर रही है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी.

बदमाशों ने चेहरे पर बांध रखा था कपड़ा: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाडवा के बदरपुर गांव सोमवार सुबह दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. वह जयप्रकाश के घर पर उनका दरवाजा खटखटाए. जैसे ही जयप्रकाश दरवाजा खोले, एक बाइक सवार बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें जयप्रकाश की छाती पर दो गोलियां लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बदमाशों ने गोलियां क्यों चलाई.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.