सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर फैक्ट्री में आग लगी है. आज पीपली खेड़ा रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री में तड़के अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि काबू कर पाना नामुमकिन हो गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
सोमवार सुबह 5 बजे लगी आग: सोनीपत के गन्नौर स्थित पीपली खेड़ा रामनगर रोड पर एस आर प्लेस्टोड्रम नाम से एक फैक्ट्री है. जहां प्लास्टिक के ड्रम बनाने व पॉलिथीन पर प्रिंटिंग चढ़ाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री में सुबह करीब 5 बजे आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कर्मचारियों ने फैक्ट्री से निकलकर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी.
फायर विभाग ने आग पर पाया काबू: सूचना मिलने पर सोनीपत गन्नौर वबड़ी औद्योगिक क्षेत्र से फायर की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. लेकिन तब तक फैक्ट्री पूरी तरह जल चुकी थी. फैक्ट्री में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने से मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिवाली की रात फरीदाबाद में लगी भीषण आग, 7 मोटरसाइकिल जलकर राख, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें: OMG ! आग से अफरातफरी, फरीदाबाद में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - Faridabad Building on Fire