बोकारोः जिला में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरंगडीह में नदी में मवेशी के टुकड़े में अंग मिलने पर जमकर हंगामा किया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बेरमो गोमिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. सोमवार को बोकारो थर्मल थाना और पेटरवार थाना के बीच बहने वाली दामोदर नदी में अंग के टुकड़े पाए गये. जिसकी सूचना के बाद उत्तेजित लोगों ने सड़क जाम कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की मांग की है.
खेतको जारंगडीह के बीच स्थित दामोदर नदी बाबू क्वार्टर घाट में मवेशी के अंगों के कई टुकड़े मिले. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसकी सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी, पेटरवार थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जाएजा लिया. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जारंगडीह भगत सिंह चौक के समीप रोड जाम कर नारे लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने इसमें शामिल आरोपियों को जेल भेजो, फांसी दो की नारेबाजी करते हुए जांच कर आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर रोजाना 200 से 300 की संख्या में महिलाएं स्नान करने जाती हैं. इतना ही नहीं नदी की इसी जगह से सीसीएल की कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाती है. इसलिए दोषी को जेल भेजते हुए दामोदर की सफाई कराई जाए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. इसको लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलना नहीं चाहती. हालांकि बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने इतना जरूर कहा है कि दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.