हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को RTO सोना चंदेल की ट्रक-टिपर ड्राइवरों पर बड़ी कार्रवाई, ठोका 6.55 लाख का जुर्माना - RTO ACTION ON TRUCK TIPPER DRIVERS

आरटीओ सिरमौर ने बहराल और बांगरन क्षेत्रों में आधी रात को नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक-टिपर चालकों पर कार्रवाई की.

RTO ACTION ON TRUCK TIPPER DRIVERS
ट्रक-टिपर ड्राइवरों पर आरटीओ सिरमौर की कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 11 hours ago

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की आरटीओ सोना चंदेल ने सीमावर्ती इलाके उपमंडल पांवटा साहिब में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आरटीओ ने यहां कई बड़े वाहनों के चालान कर करीब 6.55 लाख रुपए का जुर्माना ठोका. इसमें से 2.55 लाख रुपए का जुर्माना मौके पर वसूल किया गया. शेष मामलों में नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरटीओ की इस कार्रवाई के दौरान ट्रक-टिपर ड्राइवरों में हड़कंप मचा रहा. महिला अधिकारी ने विभागीय टीम के साथ रात के समय नाका लगाकर यह कार्रवाई अमल में लाई.

बहराल में आरटीओ की कार्रवाई

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि पांवटा साहिब-यमुनानगर हाईवे पर रात के समय काफी संख्या में बिना कागजात और ओवरलोडिड ट्रक-टिपर आदि धड़ल्ले से दौड़ते हैं. शिकायत के आधार पर आरटीओ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने रात करीब साढ़े 9 बजे बहराल के पास नाका लगाया. इस दौरान करीब 40 से 50 ट्रकों और टिपरों की जांच की गई. कई के पास कागजात पूरे नहीं थे, जबकि कई क्षमता से अधिक भार से लदे थे. इस पर आरटीओ ने यहां ट्रक-टिपरों पर कुल 4.55 रुपए का जुर्माना किया, जिसमें से करीब 1.25 लाख का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया. शेष जुर्माने की राशि पर नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बांगरन में ट्रकों और बसों पर 2 लाख का जुर्माना

बता दें कि हाल ही में आरटीओ ने इस तरह की कार्रवाई बांगरन क्षेत्र में भी अमल में लाई गई थी. यहां आरटीओ ने ट्रकों के साथ-साथ बसों की भी चेकिंग की. इस कार्रवाई के दौरान आरटीओ ने करीब 30 से 40 ट्रकों और बसों की जांच की. नियमों की अवहेलना करने पर बांगरन में भी कई ट्रकों और बसों पर कुल 2 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया, जिसमें से 1.30 लाख रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया. शेष जुर्माना राशि पर नियमों के तहत कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई भी ओवरलोडिड गाड़ियों, कागजात पूरे न होने इत्यादि पर अमल में लाई गई.

निजी बसों पर भी प्रशासन की सख्ती

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से महिला अधिकारी आरटीओ सोना चंदेल नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर कार्रवाई अमल में ला रही है. इसमें न केवल निजी बसें बल्कि नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ट्रक-टिपर आदि भी शामिल हैं. आरटीओ समय-समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर निरंतर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

रात में एक साथ प्रवेश करते हैं सैकड़ों ट्रक

आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि लोगों की मानें तो रात में हर रोज सैकड़ों की तादाद में मालवाहक ट्रक एक साथ पांवटा साहिब की तरफ आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या 400 से 500 रहती है. ऐसे में रात के समय पांवटा साहिब-यमुनानगर सड़क पर जाम की भी बड़ी समस्या रहती है. कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि यदि कोई इमरजेंसी हो जाए,तो यहां से एंबुलेंस निकालना भी आसान नहीं होता. उधर, उत्तराखंड से भी काफी संख्या में बड़े वाहन प्रवेश करते हैं. इसका कारण यह है कि पांवटा साहिब में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति है. इसी बीच नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है. आरटीओ की ओर से की गई कार्रवाई इसकी गवाही भी दे रही है.

आरटीओ सोना चंदेल ने बताया, "शिकायत के आधार पर बहराल और बांगरण में दबिश दी गई. नियमों की अवहेलना करने पर बड़े वाहनों के चालान कर दोनों स्थानों पर करीब साढ़े 6 लाख का जुर्माना किया गया. जिसमें से तकरीबन ढाई लाख का जुर्माना मौके पर वसूल किया गया. यह भी सही है कि एक साथ आने वाले इतने अधिक वाहनों की जांच करना कठिन रहता है, लेकिन फिर भी नियमों की अवहेलना करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी."

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना व हिमाचल के लिए खुशखबरी, रक्षा मंत्रालय ने भुभू जोत टनल को माना सामरिक महत्व का प्रोजेक्ट, गडकरी के मंत्रालय से की ये सिफारिश

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कर्मचारियों से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, जानिए विधानसभा में भाजपा ने क्यों किया संशोधन बिल का विरोध

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में HRTC वर्कशॉप के डंगे से नीचे लुढ़की बस, बड़ा हादसा होने से टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details