राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप, आरटीओ इंस्पेक्टर ने दी ये सफाई - RTO ILLEGAL RECOVERY CASE

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप, आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने आरोप पर दी ये सफाई.

RTO ILLEGAL RECOVERY CASE
आरटीओ इंस्पेक्टर ने दी ये सफाई (ETV BHARAT DAUSA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 3:22 PM IST

दौसा :जिल में लगातार परिवहन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके चलते अब लोग परिवहन विभाग के कर्मचारियों की हर गतिविधि को कैमरे में कैद करने लगे हैं. ताजा मामला जिले के लालसोट क्षेत्र के बड़ का पाड़े का है, जिसका वीडियो सामने आया है. एक युवक ने आरटीओ मुक्ता सोनी का वीडियो बनाया और उन पर एक्सप्रेस-वे पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. वहीं, आरटीओ अपनी गाड़ी में बैठी नजर आईं. साथ ही एक्सप्रेस-वे पर कुछ ट्रक भी खड़े दिखे.

मामले में लालसोट आरटीओ मुक्ता सोनी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए लालसोट एसडीएम से मिलने जा रही थी. इस दौरान बड़ के पाड़े के पास दो-तीन गाड़ियां ओवरलोड खड़ी नजर आई, जिन्हें चेकिंग के लिए रोका गया था. वहीं, ड्राइवर को एक्सप्रेस-वे से नीचे चलकर गाड़ी को कांटे पर लगाने के लिए कहा था.

आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप (ETV BHARAT DAUSA)

इसे भी पढ़ें -Rajasthan: बारां के रसद निरीक्षक पर एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा, 1.76 लाख रुपए के साथ पकड़े गए थे कोटा जंक्शन पर - FIR AGAINST RASAD INPECTOR

आरोप को बताया झूठा : ऐसे में लगाए गए अवैध वसूली के आरोप पर आरटीओ मुक्ता सोनी ने कहा कि वो किसी प्रकार की कोई वसूली नहीं करती हैं. उन्होंने एनएचएआई कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि टोलकर्मी ओवरलोड वाहनों से ओवरलोडिंग का चार्ज नहीं वसूलते हैं, बल्कि उनसे ओवरलोड का पैसा लेकर अपनी जेब में रखते हैं. वीडियो में कहीं भी वो किसी से रुपए लेते नजर नहीं आई हैं.

एक्सप्रेस-वे से नहीं जाने देते टोलकर्मी :आरटीओ मुक्ता सोनी ने एनएचएआई कर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब वो और उनकी टीम गाड़ियों को चेक कर रहे थे. उस समय एनएचएआई के कुछ कर्मचारी मौके पर आ गए. उन लोगों ने उनके साथ अभद्रता की. इस मामले से वो लालसोट एसडीएम को अवगत करा चुकी है. वहीं, इस मामले में उक्त लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाएंगी. उन्होंने कहा कि एनएचएआई कर्मी उन्हें एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने से भी मना करते हैं.

इसे भी पढ़ें -परिवहन दस्ते पर कार्रवाई, 1.47 लाख की संदिग्ध राशि जब्त, एसीबी चालान से कर रही मिलान - Ajmer ACB Action in Bhilwara

एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के लिए नहीं रोक सकते वाहन :वहीं, इस मामले में एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे नो पार्किंग जॉन एरिया है. ऐसे में अगर आरटीओ द्वारा किसी वाहन की जांच करनी है, तो उन्हें टोल के एंट्री पॉइंट या एग्जिट पॉइंट पर रोककर चेक किया जा सकता है. एक्सप्रेस-वे पर आरटीओ द्वारा वाहनों की किसी प्रकार की जांच करना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details