जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) और पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का परिणाम जारी किया. समान पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से लगभग 15 गुना सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट करते हुए चयन सूची जारी की गई है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 13 जुलाई को पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इस भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते दिनों समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) आयोजित कराई गई थी. समेकित बाल विकास सेवाएं (महिला एवं बाल विकास विभाग) में 209 पदों के अब मुख्य भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें समान पात्रता परीक्षा में शामिल हुई महिला अभ्यर्थियों में से लगभग 15 गुना सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. बोर्ड ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स और रोल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए जनरल की कट ऑफ 185.81, ईडब्ल्यूएस की 185.81, एससी की 172.23, एसटी की 162.37, ओबीसी की 185.81 और एमबीसी की 178.21 कट ऑफ रही है.