राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दीपावली से पहले युवा बेरोजगारों को भर्ती विज्ञप्तियों का तोहफा, इन पदों के लिए होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया है.

भर्ती विज्ञप्तियों का तोहफा
भर्ती विज्ञप्तियों का तोहफा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दीपावली से पहले युवा बेरोजगारों को भर्ती विज्ञप्तियों का तोहफा दिया. बुधवार को बोर्ड ने 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक होने वाली पशु परिचर भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की. इसके साथ ही 16 से 20 नवंबर तक होने वाले कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इनमें से चार परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर हाइब्रिड मोड पर आयोजित की जाएंगी. वहीं, इन परीक्षाओं में बोर्ड ने नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी किया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाले कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें से मैकेनिकल डीजल, कंप्यूटर प्रयोगशाला, रोजगार योग्यता कौशल और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन के पदों पर सीबीटी कम ओएमआर हाइब्रिड मोड पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इलेक्ट्रीशियन, अभियांत्रिकी ड्राइंग और फीटर के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होगी. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने अभ्यर्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि बचपन का आधार कार्ड नहीं चलेगा. नया बनवा लें, अन्यथा किसी और आईडी कार्ड को साथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी परेशानी से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: अभ्यर्थियों को चेतावनी : अब फोटो ID से चेहरे का नहीं हुआ मिलान तो परीक्षा में बैठने की नहीं मिलेगी अनुमति

जल्द जारी होंगे प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र : उन्होंने बताया कि इन भर्ती परीक्षा में एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग रहेगी, यदि प्रश्न का जवाब गलत होता है तो भी नेगेटिव मार्किंग होगी और यदि कोई भी विकल्प नहीं भरा जाता तो भी. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से किसी भी एक को भरना अनिवार्य होगा, यदि 10% से ज्यादा प्रश्नों में किसी भी विकल्प को नहीं चुना जाता तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जल्द प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, कनिष्ठ अनुदेशक के जो चार एग्जाम सीबीटी हाइब्रिड मोड पर होंगे, उसमें पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर पर आएगा, जबकि जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे.

वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1 से 3 सितंबर के बीच पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. 6 शिफ्ट में होने वाली इस भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी है. साथ ही अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें भर्ती परीक्षा के दौरान नकल और अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर सजा के प्रावधान को स्पष्ट रूप से इंगित किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि बीते सालों में समान पात्रता परीक्षा 11 जिलों में हुई थी. इस बार सितंबर में स्नातक स्तर की सीईटी 25 जिलों में, जबकि सीनियर सेकेंडरी लेवल की सीईटी 28 जिलों में आयोजित कराई गई. अब पशु परिचर परीक्षा 33 जिलों में करवाने का प्लान है. हालांकि, नई जगह पर कम सीट्स रखकर फिजिकली हैंडिकैप्ड और कुछ महिला कैटिगरी के कैंडिडेट्स को एडजस्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रश्न का विकल्प नहीं भरने पर नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई रहेगी, जबकि प्रश्न का जवाब गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details