उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण, तीमारदारों को मिलेगी सहूलियत - Mohan Bhagwat in Rishikesh

RSS chief Mohan Bhagwat, Mohan Bhagwat in Rishikesh, Madhav Seva Vishram Sadan संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज ऋषिकेश में मौजूद थे. यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण किया. विश्राम सदन को AIIMS में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए तैयार किया गया है.

Etv Bharat
माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 6:31 PM IST

माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण (Etv Bharat)

ऋषिकेश: एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की मदद के लिए वीरभद्र रोड पर बने माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत ने कर दिया है. आज से विश्राम सदन के 122 कमरों में 430 बेड पर रहने और खाने-पीने की सस्ती सुविधा मरीजों के तीमारदारों को मिलेगी.

आज माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण करने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ संचालक ऋषिकेश पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरिया निशंक सहित कई दिग्गज नेता भी आए. मोहन भागवत ने सदन का लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा इस विश्रम सदन के निर्माण होने से एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को बहुत ज्यादा सुख सुविधाएं सस्ती दरों पर मिलेगी. इसके लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास संगठन की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है. न्यास इसी प्रकार से अपनी सेवाएं और ज्यादा बेहतर करता रहे संचालकों को इसकी शुभकामनाएं हैं.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के निर्माण और मरीजों के तीमारदारों की मदद के लिए बने सदन की शुभकामनाएं संचालकों को दी. उन्होंने कहा सरकार प्रत्येक व्यक्ति की मदद के लिए साथ खड़ी है. एम्स में आने वाले मरीजों के इलाज के दौरान कितनी दिक्कतों का सामना तीमारदारों को करना पड़ता है. यह किसी से छिपा नहीं है. जिसमें उनका धन और समय दोनों बर्बाद होते हैं. इस विश्राम सदन के निर्माण होने से उनको सहूलियत मिलेगी. संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा भाऊराव देवरस सेवा न्यास के द्वारा माधव सेवा विश्राम सदन को बनाकर अब जरूरतमंदों को समर्पित कर दिया है. उन्होंने कहा जिस तरह से भाऊ राव देवरस सेवा न्यास के द्वारा कार्य किया जा रहा है. वह सभी के लिए प्रेरणादाई साबित होगी. उन्होंने कहा इस तरह का कार्य ही सच्ची सेवा और समर्पण भाव को दर्शाती है.

पढे़ं-₹30 में लंच और 10 में मिलेगा नाश्ता, 55 रु में एक दिन ठहर सकेंगे, माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण - Madhav Seva Vishram Sadan

Last Updated : Jul 3, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details