हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सुधीर शर्मा के पास मिस्टर इंडिया की घड़ी, चुनाव के बाद हो जाते हैं गायब" - RS Bali Slams Sudhir Sharma

RS Bali Slams Sudhir Sharma: कांग्रेस से कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी आरएस बाली ने सुधीर शर्मा पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा सुधीर शर्मा के पास मिस्टर इंडिया की घड़ी है, जो चुनावों के बाद घड़ी का बटन दबाने के बाद गायब हो जाते हैं.

RS Bali Slams Sudhir Sharma
आरएस बाली ने सुधीर शर्मा पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:19 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:29 PM IST

आरएस बाली ने सुधीर शर्मा पर साधा निशाना (ETV Bharat)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों को लेकर दोनों दलों के प्रत्याशियों और नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, बागियों और कांग्रेस नेताओं के बीच लगातार जुबानी हमला जारी है. इस कड़ी में कांगड़ा-चंबा के कांग्रेस प्रभारी आरएस बाली ने धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सुधीर शर्मा के पास मिस्टर इंडिया वाली घड़ी, क्योंकि चुनाव होते ही वे गायब हो जाते हैं और जनता उन्हें ढूंढती रहती है.

आरएस बाली ने कहा, "धर्मशाला की जनता को एक ऐसा विधायक चाहिए, जो लोगों से मिल सके और उनकी परेशानियों को सुन कर दूर कर सके. मिस्टर इंडिया की फिल्म में काम करने के बाद अनिल कपूर अपनी घड़ी सुधीर शर्मा को दे गए हैं. सुधीर शर्मा भी चुनावों के बाद घड़ी का बटन दबा कर गायब हो जाते हैं और धर्मशाला की जनता उनको ढूंढती रहती है".

आरएस बाली ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि लोकसभा चुनाव में कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को और विधानसभा उपचुनाव में धर्मशाला से देविंदर जग्गी को जरूर जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता ने हर व्यक्ति को धर्मशाला का विकास करने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह जिम्मेदारी एक बार धर्मशाला की जनता ने सुधीर शर्मा को भी सौंपी थी. लेकिन वह तो अपनी घड़ी का बटन दबा कर गायब हो गए. लेकिन एक बार फिर से समय आ गया है कि इस बार देविंदर जग्गी को जीतकर यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाए.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस को पता चल गया की सभी सीटें हाथ से जा रही, इसलिए सिर्फ मंडी पर कर रही फोकस"

Last Updated : May 18, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details