हैदराबाद: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को दिवाली की छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला है. दोनों फिल्मों ने अपने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई कर रही हैं. ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म को कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी ने पछाड़ने में कामयाह रही हैं.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं पहले वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. फिल्म की असली परीक्षा सोमवार को हुई, जिसमें वह पास हुई. फिल्म ने पहले सोमवार को डबल डिजिट में कमाई की, जिसका सिलसिला अब भी जारी है.
Morning Occupancy: Singham Again Day 7: 9.06% (Hindi) (2D) #SinghamAgain link:https://t.co/dRgD6rbM86
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 7, 2024
Bhool Bhulaiyaa 3 Day 7: 13.19% (Hindi) (2D) #BhoolBhulaiyaa3 link:https://t.co/g9uyfZW3zf
रिलीज के चौथे दिन अजय देवगन की फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाई. जबकि मंगलवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि बुधवार को इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. 'सिंघम अगेन' ने छठे दिन 10.25 करोड़ रुपये कमाए. 6 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 164 करोड़ रुपये हो गए है.
Box Office: #SinghamAgain and #BhoolBhulaiyaa3 First Wednesday Early Estimateshttps://t.co/DKri9vlkXo
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 6, 2024
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6
पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 'सिंघम अगेन' को कार्तिक आर्यन की फिल्म ने छठे दिन पछाड़ने में कामयाब रही है. 'भूल भुलैया 3' ने छठे दिन 10.50 करोड़ रुपये कमाए और 'सिंघम अगेन' को पछाड़ने में कामयाब रही. पहले दिन फिल्म ने जहां 36.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, दूसरे दिन 38.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही और पहले रविवार तक 110.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
'भूल भुलैया 3' ने चौथे दिन भी अच्छी कमाई की. पहले सोमवार को कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी ने 17.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 5वें दिन इसके कलेक्शन में कमी देखी गई. मंगलवार को फिल्म ने 15.91 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह बॉक्स पर धमाल मचाने वाली कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 148 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही हैं.