नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के एनएच-9 पर मंगलम कट के पास सीए के कर्मचारियों से 50 लाख की लूट में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटा गया 33 लाख 38 हजार 500 रूपये बरामद हुए हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु सैनी, नितिन सैनी और मनीष के तौर पर हुई है. जबकी एक आरोपी अब भी फरार है. सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि, "11 जून को एनच 9 पर मंगलम कट के पास लूट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसमें शिकायतकर्ता मोहित ने कहा कि उसके मालिक एसके गुप्ता के निर्देश पर, वह अपने दोस्त अरुण त्यागी के साथ पंजाबी बाग में अभिषेक उर्फ मयंक से 50 लाख रुपये नकद लेकर गाजियाबाद बाईक से जा रहा था. तभी उनकी बाइक को NH9 मंगलम कट के पास दो बाईक सवार चार लड़कों ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. बंदूक की नोक पर बैग लूटकर फरार हो गए. शोर मचाने पर राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि अन्य तीन पैसे लेकर भाग गए."