राजसमंद. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम एफएसटी व देलवाड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रेवल्स बस की तलाशी लेने के दौरान संदिग्ध गतिविधि पर यात्री की तलाशी ली. संदिग्ध यात्री के पास बैग में साढ़े 3 लाख रुपए मिले, जिसके बारे में वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. इस पर एफएसटी टीम द्वारा नकद राशि को जब्त करते हुए आरोपी को पुलिस कस्टडी में ले लिया है.
देलवाड़ा थाना प्रभारी कमलेंद्रसिंह और एफएसटी टीम प्रभारी डॉ शंकर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेगड़िया टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की. इस दौरान ट्रेवल्स की एक बस को रोक बस में बैठे यात्रियों के बैग की तलाशी की गई. इस दौरान एक यात्री सोपरी, देवगढ़ जिला राजसमंद निवासी भीम कलाल पुत्र जेठू कलाल की संदिग्ध गतिविध लगी. उसके बैग की तलाशी ली गई. बैग में 3 लाख 44 हजार 500 रुपए नकद मिले. रुपयों को लेकर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.