राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में संदिग्ध कार में मिली 19 लाख 90 हजार की नगदी, चालक सहित दो गिरफ्तार - Huge Cash Seized in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने 19 लाख 90 हजार की नकदी एक कार से बरामद की है. इस मामले में कार चालक सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है.

Huge Cash Seized in Chittorgarh
संदिग्ध कार में मिली 19 लाख 90 हजार की नगदी (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 3:40 PM IST

चित्तौड़गढ़:सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से संदिग्ध 19 लाख 90 हजार रुपए की नगदी पकड़ी. पुलिस ने नकदी और कार को जब्त कर लिया है. कार चालक सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक के निकटतम सुपरविजन में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड़ के लिये गजेन्द्र सिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर निर्देश प्रदान किए गए. इसी क्रम में टीम शहर में गश्त कर रही थी.

पढ़ें:राजसमंद में एफएसटी टीम व पुलिस ने बस यात्री से जब्त की 3 लाख से ज्यादा की नगदी - Rs 3 lakh cash seized in Rajsamand

इस दौरान फव्वारा चौक पर एक स्कार्पियो कार आई. इसके आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं होने एवं पीछे की नम्बर प्लेट संदिग्ध प्रतीत होने से कार चालक व उसके साथी से नाम-पते पूछे. विरोधाभासी जवाब देने से स्कार्पियो कार की तलाशी ली गई. कार में रखे थैले में कुल 19 लाख 90 हजार रुपए की नगद राशि मिली. राशि के किसी अपराध में प्रयुक्त होने एवं उक्त स्कार्पियों कार से राशि के परिवहन में प्रयुक्त होने से धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किए गए.

पढ़ें:एसएसटी टीम ने हाइवे पर पकड़ी लाखों की नगदी, गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार - SST Team seized Rs 4 lakh

कार चालक बाबूलाल (उम्र 24 साल) पिता देवीलाल गुर्जर और उसके साथी उदयलाल (उम्र 26 साल) पिता सोहनलाल गुर्जर को धारा 170, 126 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया. जब्तशुदा नगद राशि व वाहन के सम्बंध में जांच जारी है. पुलिस टीम में गजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल लवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, मनोहर सिंह चालक शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details