राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा में जयपुर के एक सेंटर में किया बदलाव - RPSC AJMER

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा में जयपुर के सांगानेर स्थित एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है.

RPSC Ajmer
आरपीएससी अजमेर (Photo ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 8:47 PM IST

अजमेर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024 ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) का आयोजन 17 से 21 नवम्बर को 5 जिलों में किया जा रहा है. आयोग ने जयपुर के एक परीक्षा सेंटर में बदलाव किया है.

आरपीएससी में मुख्य परीक्षा नियंत्रक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारण से जयपुर के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. पूर्व में जयपुर स्थित सांगानेर के पास रीको ओवर ब्रिज के सामने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की जगह नया परीक्षा केंद्र सांगानेर में मालपुरा गेट के पास सूरज नगर प्रथम में डूकिया इंटरनेशनल स्कूल को बनाया है. रोल नम्बर 2209249 से 2209584 तक के अभ्यर्थी आरपीएससी की वेब साइट से नवीन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साथ नवीन प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.

पढ़ें: प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024 : जिले आवंटन में नहीं है कोई अनियमितता, अभ्यार्थी न हों भ्रमित

52 पदों के लिए 1 लाख 21 हजार 990 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा: उन्होंने बताया कि परीक्षा के तहत जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को होगा. शैक्षिक विषयों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए टाइम टेबल पूर्व में आरपीएससी की ओर से जारी किया जा चुका है. शर्मा ने कहा कि जिन अभ्यार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं, समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउन कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details