ETV Bharat / state

झारखंड के नक्सल प्रभावित रांची से तस्करी कर लाया जा रहा करीब 15 करोड़ का डोडाचूरा पकड़ा, 3 गिरफ्तार - DODA SAWDUST SEIZED IN DAUSA

पुलिस ने दौसा में एक ट्रक से करीब 15 करोड़ का अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Doda Sawdust seized in Dausa
15 करोड़ का डोडाचूरा पकड़ा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 4:07 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दौसा जिले में तस्करी कर लाया जा रहा करीब 15 करोड़ रुपए का 7003 किलो अफीम डोडाचूरा पकड़ा है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जो 1300 किलोमीटर दूर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त तस्करी कर जोधपुर सप्लाई करने आ रहे थे.

दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर दौसा जिले की थाना मानपुर और डीएसटी ने नेशनल हाइवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में करीब 7003 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही ट्रक कंटेनर के चालक और खलासी सहित एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी गाड़ी इनोवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स टीम ने जोधपुर में पकड़ा 1.40 करोड़ का डोडाचूरा - HUGE AMOUNT OF DODA SAWDUST SEIZED

उन्होंने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कुछ तस्कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस टीम को पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. टीम में ग्राउंड लेवल काम करते हुए सूचनाएं एकत्रित कीं. एजीटीएफ ने दौसा पुलिस को कर्नाटक नंबर के ट्रक और इसे एस्कोर्ट कर रही कार के बारे में सूचना दी. इस पर गुरुवार को दौसा डीएसटी और थाना मानपुर पुलिस सीकरी मोड़ पर नाकाबंदी की. इसी दौरान महवा की तरफ से एक कन्टेनर और उसके आगे एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने के लिये हाथ का इशारा किया, तो कार चालक और कन्टेनर दो व्यक्ति गाड़ी से निकल भागने लगे, जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया.

पढ़ें: कार से 55 लाख की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

कंटेनर में 386 प्लास्टिक के कट्टे मिले: पूछताछ में ये लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कन्टेनर चालक ने अपना नाम सोनू निशाद, खलासी ने मनोज सिंह निवासी भोपाल, मध्यप्रदेश होना बताया. वहीं इनोवा के चालक ने हेमराज उर्फ बबलू निवासी उज्जैन, मध्यप्रदेश होना बताया. तलाशी में कंटेनर में कुल 386 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनमें 7002 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डंठल मिला. पूछताछ में इनोवा चालक हेमराज ने बताया कि गत 3 फरवरी की रात को रांची, झारखण्ड में उन्हें यह अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा कन्टेनर जालाराम उर्फ जालजी ने रांची से जोधपुर में बालेसर पहुंचाने के लिये कहकर रवाना किया था.

पढ़ें: सब्जी की आड़ में तस्करी: पौने दो करोड़ का डोडाचूरा पकड़ा, दो आरोपी सहित चार गिरफ्तार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

वाहनों पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाया: पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने अपने वाहनों पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगा रखा था, जिससे उन्हें कोई ना रोके. इसके अलावा ट्रक कंटेनर में रखे डोडा पोस्त के कट्टों के नीचे कंक्रीट-रोड़ी की बड़ी परत थी, ताकि कांटे पर वजन सही आए. आरोपियों के विरुद्ध थाना मानपुर पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रकरण एसएचओ सिकंदरा अशोक कुमार को सौंपा गया.

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दौसा जिले में तस्करी कर लाया जा रहा करीब 15 करोड़ रुपए का 7003 किलो अफीम डोडाचूरा पकड़ा है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जो 1300 किलोमीटर दूर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त तस्करी कर जोधपुर सप्लाई करने आ रहे थे.

दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर दौसा जिले की थाना मानपुर और डीएसटी ने नेशनल हाइवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में करीब 7003 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही ट्रक कंटेनर के चालक और खलासी सहित एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी गाड़ी इनोवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स टीम ने जोधपुर में पकड़ा 1.40 करोड़ का डोडाचूरा - HUGE AMOUNT OF DODA SAWDUST SEIZED

उन्होंने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कुछ तस्कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस टीम को पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. टीम में ग्राउंड लेवल काम करते हुए सूचनाएं एकत्रित कीं. एजीटीएफ ने दौसा पुलिस को कर्नाटक नंबर के ट्रक और इसे एस्कोर्ट कर रही कार के बारे में सूचना दी. इस पर गुरुवार को दौसा डीएसटी और थाना मानपुर पुलिस सीकरी मोड़ पर नाकाबंदी की. इसी दौरान महवा की तरफ से एक कन्टेनर और उसके आगे एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने के लिये हाथ का इशारा किया, तो कार चालक और कन्टेनर दो व्यक्ति गाड़ी से निकल भागने लगे, जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया.

पढ़ें: कार से 55 लाख की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

कंटेनर में 386 प्लास्टिक के कट्टे मिले: पूछताछ में ये लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कन्टेनर चालक ने अपना नाम सोनू निशाद, खलासी ने मनोज सिंह निवासी भोपाल, मध्यप्रदेश होना बताया. वहीं इनोवा के चालक ने हेमराज उर्फ बबलू निवासी उज्जैन, मध्यप्रदेश होना बताया. तलाशी में कंटेनर में कुल 386 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनमें 7002 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डंठल मिला. पूछताछ में इनोवा चालक हेमराज ने बताया कि गत 3 फरवरी की रात को रांची, झारखण्ड में उन्हें यह अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा कन्टेनर जालाराम उर्फ जालजी ने रांची से जोधपुर में बालेसर पहुंचाने के लिये कहकर रवाना किया था.

पढ़ें: सब्जी की आड़ में तस्करी: पौने दो करोड़ का डोडाचूरा पकड़ा, दो आरोपी सहित चार गिरफ्तार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

वाहनों पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाया: पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने अपने वाहनों पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगा रखा था, जिससे उन्हें कोई ना रोके. इसके अलावा ट्रक कंटेनर में रखे डोडा पोस्त के कट्टों के नीचे कंक्रीट-रोड़ी की बड़ी परत थी, ताकि कांटे पर वजन सही आए. आरोपियों के विरुद्ध थाना मानपुर पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए प्रकरण एसएचओ सिकंदरा अशोक कुमार को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.