अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. इसमें 24 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचारित सूची में शामिल किया गया है. आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2023 को किया गया था. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 7 दिसंबर, 2023 और 22 फरवरी, 2024 को विचारित सूची जारी की गई थी. इनमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 24 अभ्यर्थियों को स्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यार्थिता सुनिश्चित करना है.