राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक आचार्य भर्ती-2023 : आयोग ने जारी किया विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम, यहां जानें बड़ा अपडेट - RPSC

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023. आयोग ने जारी किया विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम. यहां जानें पूरा अपडेट...

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 10:40 PM IST

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है. आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर ले. आयोग जल्द वेबसाइट पर साक्षात्कार पत्र अपलोड करेगा.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार उर्दू विषय के पदों के लिए साक्षात्कार 20 से 29 जनवरी 2025 तक और राजनीति विज्ञान के पदों के लिए साक्षात्कार 20 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह चित्रकला के पदों के लिए साक्षात्कार 30 से 31 जनवरी 2025 और गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट के पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन 31 जनवरी 2025 को किया जाएगा.

पढ़ें :राजस्व अधिकारी ग्रेड और अधिशाषी अधिकारी वर्ग प्रतियोगी परीक्षा 2022 को लेकर बड़ा अपडेट, यहां जानें - RPSC

साक्षात्कार पत्र आयोग जल्द करेगा वेबसाइट पर अपलोड : मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें, वरना साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र करें डाउनलोड : अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. ऐसे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details